जाटों को आरक्षण दिलवाने के लिए फिर जाट नेता लामबंद होने लगे हैं। इसको लेकर 26 जनवरी को गांव औरंगाबाद-मित्रोल (पलवल) में महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है।
सभा का आयोजन समस्त जाट समाज के बैनर तले किया जा रहा है। अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भगत सिंह दलाल ने बताया कि इस महापंचायत में देश भर से जाट नेता जुट रहे हैं। सभा में जाटों को केंद्र व प्रदेश में आरक्षण के लिए रणनीति बनाई जाएगी। दलाल का कहना है कि आरक्षण के लिए जाट समाज कई साल से सरकार के समक्ष मांग रखता आया है। बावजूद इसके अब तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई। अब भी यदि सरकार ने उनकी सुध नहीं ली तो उन्हें उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
सभा में अखिल भारतीय जाट आरक्षण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी यशपाल मलिक, हरियाणा से हवा सिंह सागवान, ओमप्रकाश धनकड़, निर्मला दहिया, संतोष दहिया, पंजाब से सिख जाट नेता करनेल सिंह भावड़ा, उत्तर प्रदेश से मुस्लिम जाट नेता हाजी अलीमास चौधरी, हाजी मोहम्मद यामिन, सत्यपाल चौधरी, दिल्ली से मांगे राम तेवतिया, राजस्थान से गोवर्द्धन सिंह, जम्मू कश्मीर से कमल सिंह, उत्तराखंड से सतेंद्र मलिक व महाराष्ट्र से राजेंद्र गिल शिरकत करेंगे। सभा को सफल बनाने के लिए औरंगाबाद-मित्रोल के जाट समाज के नेता, जिनमें मास्टर प्रताप सिंह, पूर्ण सिंह, मुकली मेंबर, दादा मठ्ठर, लखी राम तेवतिया, अशोक मलिक, अवतार सारंग,ज्ञान सिंह चौहान, हरदयाल सिंह आदि गांव-गांव जाकर लोगों को महापंचायत के बारे में जानकारी दे रहे हैं(दैनिक जागरण,फरीदाबाद,24.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।