मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

24 जनवरी 2011

बीएड बेरोजगारों का लखनऊ में प्रदर्शन आज

बीएड बेरोजगार सोमवार को लखनऊ में हक के लिए हुंकार भरेंगे। विशिष्ट बीटीसी में वरिष्ठता आधार पर मौका दिए जाने की मांग को लेकर विधानसभा के पास प्रदर्शन किया जाएगा। रविवार को धर्म समाज डिग्री कॉलेज में बीएड बेरोजगार संघर्ष समिति की बैठक में प्रदेशाध्यक्ष प्रवीन सक्सेना ने इसकी जानकारी दी। सभी बीएड बेरोजगारों से इसमें शामिल होने का आह्वान किया।
समिति की प्रदेश महासचिव अर्चना अग्रवाल ने बताया कि जम्मू-कश्मीर, बिहार और उत्तराखंड में वरिष्ठता आधार पर बीएड धारकों को विशिष्ट बीटीसी में मौका मिलता है। ऐसा प्रदेश में भी होना चाहिए। कई बार शासन से इसकी मांग की जा चुकी। पर कोई असर नहीं हुआ। लखनऊ में प्रदर्शन और धरना देकर बीएड बेरोजगार अपना दर्द बयां करेंगे(दैनिक जागरण,अलीगढ़,24.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।