मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

24 जनवरी 2011

बिलासपुर के छात्र यूएस में करेंगे रिसर्च

बिलासपुर सेंट्रल यूनिवर्सिटी में फिजिक्स में रिसर्च करने वाले शोधार्थी अमेरिका की नामचीन यूनिवर्सिटी में रिसर्च करने का मौका मिलेगा। इसके लिए यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने अनुबंधन कर लिया है। गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. लक्ष्मण चतुर्वेदी ने रविवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि यूविर्सिटी द्वारा किए गए एमओयू के मुताबिक फिजिक्स के क्षेत्र में रिसर्च करने वाले विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन यहीं होगा।

इसके बाद विद्यार्थी को रिसर्च के लिए अमेरिका की यूनिवर्सिटी में जाना होगा, जिसका खर्च मेजबान यूनिवर्सिटी वहन करेगी। वहां रिसर्च करने के बाद उन्हें पीएचडी की उपाधि गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी से ही मिलेगा। साथ ही रिसर्च के आधार पर अन्य कार्यो और शोध में उनकी भूमिका तय होगी।

उन्होंने बताया कि 25 तारीख को आयोजित दूसरे दीक्षांत समारोह की तैयारी लगभग पूर्ण हो गई है। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि रक्षा अनुसंधान विकास संगठन के महानिदेशक व रक्षामंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार डा. विजय कुमार सारस्वत होंगे। डा. सारस्वत का मिसाइल के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान है। उनके उद्बोधन से छात्रों को एक दिशा मिलेगी।


विशिष्ट अतिथि राज्य पाल शेखर दत्त व नाभिकीय वैज्ञानिक प्रोफेसर एवी रम्मैया होंगे, सांसद दिलीप सिंह जूदेव, कोरबा लोकसभा सांसद चरणदास महंत होंगे। समारोह में डा. सारस्वत व डा. रम्मैया को डाक्टर ऑफ साइंस की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। डा. चतुर्वेदी ने बताया कि समारोह में अतिथियों के हाथों विभिन संकायों के 71 छात्रों को स्वर्ण पदक दिया जाएगा। इसी तरह 24 लोगों को पीएचडी की उपाधि से नवाजा जाएगा।

छात्रों के हित में हो छात्रसंघ
डा. चतुर्वेदी ने कहा कि छात्रसंघ का कार्य स्वार्थपरक न होकर छात्रों के हित में होना चाहिए। लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। शहर के छात्र संघ के शिथिल कार्यप्रणाली का ही नतीजा है कि पूर्व में 25 रुपए के प्राइवेट फार्म दो हजार रुपए तक बिके। छात्र संघ को विद्यार्थियों के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करना चाहिए।

योग्य उम्मीदवारों की ही होगी नियुक्ति
चर्चा के दौरान कुलपति डा. चतुर्वेदी ने कहा कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पूर्व में हुई नियुक्ति में योग्य उम्मीदवार ही चयनित हुए हैं। उन्होंने कहा कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी में टीचिंग व नान टीचिंग के पदों के बनी चयन समिति में राष्ट्रपति द्वारा नामित सदस्य व विषय विशेषज्ञ सदस्य ही उम्मीदवारों का चयन करेंगे(दैनिक भास्कर,बिलासपुर,24.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।