मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

24 जनवरी 2011

बिहारःशेखपुरा में उच्च योग्यता को गैर-हाजिर दिखाकर कम अंक वाले को दिया नियोजन पत्र

पिछले महीने सम्पन्न हुए दूसरे चरण के शिक्षक नियोजन में निचले स्तर पर की गयी गड़बड़ी की परतें धीरे-धीरे खुल रही है। नया मामला जिला के चेवाड़ा थाना अन्तर्गत एकरामा पंचायत में सामने आया है। यहां पंचायत नियोजन इकाई ने मनमानी की सारी हदें लांघकर 51.8 प्रतिशत प्राप्तांक वाले अभ्यर्थी को गैरहाजिर बता दिया तथा 46.22 प्रतिशत प्राप्तांक वाले को नियोजन पत्र थमा दिया गया। इस मामले में नियुक्ति से वंचित अभ्यर्थी रेणु दास ने अपीलीय प्राधिकार में शिकायत दर्ज करायी है। नियोजन इकाई की मनमानी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस मामले में प्राधिकार के निर्देश को भी नजरअंदाज कर दिया। इस बाबत रेणु दास ने बताया कि अनुसूचित जाति महिला सीट पर उन्होंने एकरामा पंचायत में आवेदन दिया था, मगर पहले तो मनमानी कर मेरी काउंसिलिंग नहीं की, फिर जब प्राधिकार ने रेणु की काउंसिलिंग करने का निर्देश दिया तो नियोजन इकाई ने प्राधिकार के आदेश को ताक पर रखकर रेणु से काफी कम फूल कुमारी 46.29 प्रतिशत को नियोजन पत्र थमा दिया। यहां बताना जरूरी है कि प्राधिकार ने शनिवार को ही एकरामा छोड़कर जिले की आठ पंचायत नियोजन इकाईयों को नोटिस जारी किया है। रेणु के मामले में प्राधिकार ने नियोजन इकाई से 7 फरवरी को कागजात मांगा है(दैनिक जागरण,शेखपुरा,24.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।