चॉकलेट बनाने वाली कंपनी कैडबरी इंडिया लिमिटेड और घड़ी निर्माता कंपनी टाइमैक्स हिमाचली युवाओं को बद्दी स्थित अपने प्लांट्स पर नौकरियां देंगी। इसके अलावा गगरेट स्थित तीमागशा मटेलिक्स लिमिटेड कंपनी भी अपने यूनिट पर रोजगार देगी। तीनों कंपनियां 235 लोगों को रोजगार देंगी। कंपनियां जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर के माध्यम से इंटरव्यू कर युवाओं का चयन करेगी। भर्ती कंपनी ट्रेनी मेंबर, ऑपरेटर्स और तकनीशियन पदों के लिए होगी। रोजगार का यह अवसर बेरोजगार युवाओं के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा और नए रास्ते खुलेंगे। इस क्षेत्र में लगातार रोजगार की संभावनाओं का विस्तार हो रहा है। आगे भी कई अवसर मिलते रहेंगे।
किस कंपनी में कितने पद
कैडबरी कंपनी और ट्रेनी मेंबरों के 45 पद भरेगी। चयनित व्यक्तिको 4993 रुपए प्रतिमाह की सैलरी मिलेगी। इसके लिए पात्रता 10वीं, आयु सीमा 21 से 25 साल रखी गई है। इन पदों के लिए इंटरव्यू आगामी 8 फरवरी को सुबह 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय में होगा। टाइमैक्स कंपनी की ओर से ऑपरेटर्स के 15 पद भरे जाएंगे। यह भर्ती केवल 18 से 25 वर्ष तक की लड़कियों के लिए होगी। उनका मासिक वेतन 3550 रुपए हो। यह रोजगार बद्दी प्लांट्स के लिए है। इनका इंटरव्यू पांच फरवरी को सुबह 11 बजे रखा गया है।
तीमागशा रखेगी 150 ऑपरेटर
तीमागशा मटेलिक्स प्राइवेट लिमिटेड गगरेट की ओर से 150 ऑपरेटर्स (नॉन टेक्निकल) की भर्ती की जाएगी। इसके लिए पात्रता 10वीं पास और उम्र 18 से 40 वर्ष रखी गई है। मासिक वेतन 4000 रुपए होगा। इसका इंटरव्यू 28 जनवरी को सुबह 11 बजे होगा। इसी कंपनी की ओर से टेक्निशियन के 25 पदों के लिए भी इंटरव्यू 28 जनवरी को सुबह 11 बजे रखा गया है। इसकी पात्रता टर्नर, फिटर और आईटीआई, मशीनिस्ट होगी। इसमें मासिक वेतन 4500 रुपए होगा। सभी इंटरव्यू रोजगार कार्यालय हमीरपुर में होंगे। पहली बार निजी कंपनियों की ओर से एक साथ इतने पदों को भरकर बेरोजगार युवाओं को यहां रोजगार दिया जाएगा। युवा बिला इंटरव्यू कॉल लेटर के भी इसमें शामिल हो सकते हैं(दैनिक भास्कर,हमीरपुर,23.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।