मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

23 जनवरी 2011

यूपीःअब आसानी से पढ़ सकेंगे कमजोर आंखों वाले बच्चे

प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में कमजोर आंखों वाले बच्चों को पढ़ने-लिखने में दिक्कत से निजात मिलने वाली है। बेसिक शिक्षा विभाग ऐसे बच्चों को लो विजन किट (लेंस युक्त प्लेट) उपलब्ध कराएगा। इस प्लेट को किताब-कापी के ऊपर रखकर वे आसानी से पढ़-लिख सकेंगे। इसके साथ ही बच्चों को लिखने के लिए मार्कर पेन और चश्मे भी दिए जाएंगे।

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आंशिक और पूर्णतः दृष्टि बाधित बच्चों की पहचान के लिए प्रदेशभर में स्पेशल हाउस होल्ड सर्वे कराया गया था। इस सर्वे में प्रदेश के ७५३८ बच्चे आंशिक दृष्टि दोष से पीड़ित पाए गए। इन बच्चों को लो विजन किट देने के लिए शासन की ओर से ४५ लाख रुपये आवंटित किए गए हैं। वाराणसी जिले में ऐसे ८९ बच्चों को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए विभाग की ओर से ५४ हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। 
बीएसए सूर्यभान ने बताया कि बच्चों की आंखों की जांच के लिए सीएमओ को पत्र भेजा है। सीएमओ द्वारा नामित नेत्र चिकित्सक बच्चों की आंखों का परीक्षण कर जरूरी लो विजन किट का सुझाव देंगे। इसके बाद उनको लो विजन किट उपलब्ध कराई जाएगी(अमर उजाला,वाराणसी,23.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।