छठे वेतनमान के भुगतान की दिशाओं सार्थक कदम उठाते हुए विभावि प्रशासन ने अपने खाते के तमाम स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष व अंगीभूत महाविद्यालयों के प्राचार्यो को एक पत्र ज्ञापित किया है। 22 जनवरी को उक्त बाबत ज्ञापित पत्र के मुताबिक विभावि ने राज्य सरकार से एक पत्र प्राप्त किया है, जिसमें वर्णित निर्देशों के अनुरूप शिक्षकों का वेतनमान छठे वेतनमान के तहत निर्धारित करना है। वेतन निर्धारण कार्य को 27 जनवरी तक पूरा करने का निर्देश है, ताकि 29 जनवरी को वेतन निर्धारण समिति की आयोजित होने वाली बैठक में उसे अनुमोदित किया जा सके। अनुमोदनोपरांत उसे राज्य सरकार के पटल पर रखा जायेगा, जहां से स्वीकृति के उपरांत शिक्षक व पदाधिकारियों को चिर प्रतीक्षित छठा वेतनमान मिल सकेगा(दैनिक जागरण,हजारीबाग,24.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।