नर्सरी एडमिशन के लिए जहां प्राइवेट स्कूलों में जनरल कैटिगरी की लिस्ट तैयार करने का प्रोसेस चल रहा है, वहीं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के ड्रॉ इस हफ्ते शुरू हो जाएंगे।
ईडब्ल्यूएस कैटिगरी के एडमिशन को लेकर स्कूलों की अलग-अलग राय सामने आ रही है और स्कूलों का एक वर्ग तो सीटें रिजर्व किए जाने के खिलाफ है, लेकिन राजधानी के प्रमुख स्कूलों में ड्रॉ की तैयारी चल ही है। स्कूलों का कहना है कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है और कोर्ट का फैसला ही सभी को मान्य होगा। इस समय स्कूलों में ईडब्ल्यूएस कैटिगरी को एडमिशन दिया जाएगा। बाल भारती पब्लिक स्कूल (गंगा राम अस्पताल मार्ग) में इस कैटिगरी के लिए 27 जनवरी को ड्रॉ की योजना बनाई गई है। एपीजे, पीतमपुरा में 29 जनवरी को ड्रॉ किया जाएगा। महावीर सीनियर मॉडल स्कूल में भी 29 को ही इस कैटिगरी के लिए ड्रॉ होगा(नवभारत टाइम्स,दिल्ली,24.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।