नर्सरी एडमिशन की लिस्ट में शामिल कैंडिडेट के पॉइंट भी स्कूलों को जारी करने होंगे। पैरंट्स को यह पता होना चाहिए कि उनके बच्चे को कितने पॉइंट मिले हैं। दरअसल, कुछ स्कूल नर्सरी एडमिशन में शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट की डिटेल जारी कर रहे हैं लेकिन पॉइंट का जिक्र उसमें नहीं है। डीपीएस मथुरा रोड ने डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाए गए कैंडिडेट की जो लिस्ट जारी की है, उसमें सिर्फ नाम ही दिए गए हैं। ऐसे में पैरंट्स का कहना है कि उन्हें पता नहीं चल पा रहा है कि लिस्ट में शामिल किए गए कैंडिडेट को कितने पॉइंट दिए गए हैं। इस मसले पर शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों का कहना है कि स्कूलों को लिस्ट के साथ पॉइंट भी जारी करने हैं। डिप्टी डायरेक्टर (साउथ) अनीता सेतिया का कहना है कि एडमिशन लिस्ट में पॉइंट होने भी जरूरी हैं और पैरंट्स को पॉइंट बताए जाने चाहिए।
ऐसा नहीं है कि सभी स्कूल पॉइंट जारी नहीं कर रहे हैं। डीपीएस वसंत कुंज ने अपनी लिस्ट में हर कैंडिडेट के बारे में बताया है कि उसे किस कैटिगरी में कितने पॉइंट मिले और फिर टोटल पॉइंट भी बताए गए हैं। लेकिन ऐसे स्कूल भी हैं, जो कैटिगरी वाइज पॉइंट तो बता ही नहीं रहे हैं बल्कि टोटल पॉइंट भी जारी नहीं कर रहे हैं। इस मसले पर भी निदेशालय को ऑनलाइन शिकायतें भेजी जा रही हैं। खास बात यह है कि पहली जनवरी को जब से नर्सरी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हुआ है, तब से निदेशालय के पास हर रोज शिकायतें पहुंच रही हैं। ऑनलाइन शिकायतों का भी अंबार लगा हुआ है।
पैरंट्स की शिकायत है कि निदेशालय के पास शिकायतें तो भेजी जा रही है लेकिन कोई हल नहीं निकल पा रहा है। पैरंट्स ने स्कूलों के क्राइटेरिया को लेकर शिकायतें की थीं। कुछ स्कूलों ने तो अपना क्राइटेरिया बदला लेकिन अभी भी बहुत सारे स्कूलों के क्राइटेरिया पर सवाल हैं। ऑल इंडिया पैरंट्स असोसिएशन के प्रेजिडेंट अशोक अग्रवाल का कहना है कि निदेशालय के पास शिकायत करने का कोई फायदा नजर नहीं आता। कहने को तो शिकायत कर दी जाती है लेकिन मामला टलता रहता है। निदेशालय की ओर से जवाब आता है कि स्कूल से जवाब मांगा गया है और फिर यह मामला चलता रहता है। ऐसे में एडमिशन प्रोसेस ही खत्म हो जाता है और फिर अगले साल के लिए बात टल जाती है। पैरंट्स की शिकायतों का कोई जवाब नहीं मिल पाता। अग्रवाल के मुताबिक स्कूलों की मनमानी लगातार बढ़ रही है और सरकार सब कुछ खामोशी से देख रही है(नवभारत टाइम्स,दिल्ली,24.1.11)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।