मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

24 जनवरी 2011

मुंबईःजेवियर इंस्टीट्यूट ने लांच किया अफ्रीकन स्टडीज

जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने युगांडा के मेकरेरे यूनीवर्सिटी बिजनेस स्कूल के साथ मिलकर शहर में सेंटर फॉर अफ्रीका स्टडीज को लांन्च किया। जेवियर इंस्टीट्यूट के मास्टर्स प्रोग्राम करने वाले स्टूडेंट्स के लिए इस सेंटर की शुरुआत हुई। इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर केपी वैद्ययनाथन ने कहा, कि बाद में इस सेंटर की ऐंट्री कारपोरेट सेक्टर को भी दी जाएगी। द सेंटर फॉर अफ्रीका स्टडीज का मकसद भारत और अफ्रीका के लोगों और संस्कृतियों को जोड़ना है साथ ही साथ व्यापार और आर्थिक तथा सामाजिक विकास को सहयोग देना है। इसके अलावा सेंटर का उद्वेश्य भारत की नीतियों को अफ्रीका पर फोकस करने में सहायता करना है और इसकी शुरुआत हम ईस्ट अफ्रीका स्टडीज से करेंगे। इस सेंटर का उद्घाटन रिपब्लिक ऑफ केन्या के डेप्यूटी हाई कमिश्नर ईएम बरीन और मेकरेरे यूनीवर्सिटी बिजनेस स्कूल के प्रिंसीपल और प्रोफेसर वास्वा बलुन्यवा द्वारा किया गया(नवभारत टाइम्स,मुंबई,24.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।