मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

25 जनवरी 2011

इग्नू का टेलीसेंटर प्रबंधन कोर्स शुरू

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) टेलीसेंटर प्रबंधन में नया सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया है। इसमें दाखिला आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी है। कोर्स की रूपरेखा इग्नू और टेलीसेंटर डॉट ऑर्गनाइजेशन फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से तैयार की है। यह जानकारी इग्नू के कुलपति प्रो. राजशेखरन पिल्लई ने दी।
उन्होंने कहा कि इस कोर्स की अवधि छह माह से दो साल तक रहेगी। भारत सरकार की योजना ग्रामीण ज्ञान केंद्र के तहत वर्ष 2012 तक ग्राम पंचायतों में करीब ढाई लाख टेलीसेंटर संचालकों की आवश्यकता पडे़गी। इन्हीं बातों को ध्यान में रख विवि ने यह प्रमाणपत्र कोर्स शुरू किया है। पाठ्यक्रम का शुल्क चार हजार रखा गया है। आवेदन के लिए न्यूनतम योग्यता बारहवीं पास है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी इग्नू की वेबसाइट देखें(दैनिक जागरण संवाददाता,दिल्ली,25.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।