मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

25 जनवरी 2011

उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती को लेकर फिर उठे सवाल

कठिन चयन प्रक्ति्रया के कई चरण पार करके खाकी वर्दी की उम्मीद में मुरादाबाद पुलिस ट्रेनिंग कालेज (पीटीसी) पहुंचीं युवतियों में से तीन की बैरंग घर वापसी हो गई है। ट्रेनिंग पूर्व की शारीरिक नापजोख में इनकी लंबाई निर्धारित मानक से कम मिली थी। इस खुलासे से पुलिस भर्ती प्रक्रिया एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है, जबकि पूर्व भर्ती विवादित होने के कारण इस दफा की भर्ती में ईमानदारी के लिए कई नए प्रयोग किए गए थे। साल भर पहले पुलिस में सिपाहियों की भर्ती के लिए प्रदेशस्तर पर लंबी- चौड़ी कवायद चली थी। मुलायम सिंह यादव के शासनकाल की पुलिस भर्ती विवादों व मनमानी के आरोपों में घिरने के बाद इस दफा शासन और पुलिस भर्ती बोर्ड ने ईमानदार व पारदर्शी व्यवस्था के लिए कई नए प्रयोग किए थे। भर्ती के वक्त शारीरिक नापजोख से लेकर अन्य गतिविधियों के ट्रायल में सीओ स्तर के अफसर के साथ-साथ मजिस्ट्रेट (डिप्टी कलेक्टर) की मौजूदगी सुनिश्चित की गई थी। अभ्यर्थियों के परीक्षण के लिए कंप्यूटरीकृत डिवाइस भी इस्तेमाल हुई थीं लेकिन इसके बाद भी भर्ती के वक्त चूक या मनमानी के उदाहरण सामने आने लगे। इसकी मिसाल बनीं हैं जेपी नगर में तैनाती के लिए नामित सुनीता गोस्वामी और गोरखपुर में तैनाती के लिए नामित सुनीता जायसवाल व मनोरमा। नौ माह की ट्रेनिंग के लिए मुरादाबाद पीटीसी भेजी गईं इन रंगरूटों की जब यहां फिर नापजोख हुई तो इनकी लंबाई निर्धारित मानक 152 सेंटीमीटर से कम निकली। इस खुलासे के साथ ही भर्ती पर फिर सवाल उठने लगा कि कसी हुई व्यवस्था के दावों के बीच इन्हें शुरुआती परीक्षण के वक्त किस तरह पास कर दिया गया। इस बात की भी आशंका जाहिर की गई है कि कहीं अन्य ट्रेनिंग सेंटरों पर पहुंचे रंगरूटों को तो तय मानकों से समझौता करके आगे नहीं बढ़ा दिया गया। गहनता से पड़ताल करने पर कुछ और कमियां सामने आ सकती हैं, जिनकी ईमानदार जांच उन अफसरों की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़ा कर सकती है, जिनकी सरपरस्ती में तरह-तरह के परीक्षणों के बाद इन्हें पास घोषित किया गया था। इस बाबत पूछने पर मुरादाबाद पीटीसी के विशेष डीजी एसी शर्मा ने कहा, तय मानक के मुताबिक लंबाई न मिलने पर तीनों महिला रंगरूटों को ट्रेनिंग सेंटर से वापस करते हुए इसकी रिपोर्ट भर्ती बोर्ड व पुलिस मुख्यालय को दे दी है। आगे की कार्रवाई अब वहीं के स्तर से होगी(तेजप्रकाश,दैनिक जागरण,मुरादाबाद,25.1.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।