बीकानेर। राजस्थान में नवनियुक्त 2200 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (एएनएम) का पदस्थापन अगले माह कर दिया जाएगा। ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने व संस्थागत प्रसव को बढावा देने के लिए पिछले दिनों राज्य सरकार ने एएनएम की नियुक्ति की थी। अब छह से दस जून तक स्वास्थ्य केन्द्रों पर इनके पदस्थापन आदेश जारी कर दिए जाएंगे। सभी एएनएम की नियुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत की गई है। अनुमान है कि इनके पदस्थापन से राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर बन सकेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।