मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

26 मई 2010

उदयपुर को चाहिए स्वतंत्र प्रभार वाला आईआईएम

उदयपुर में बलीचा में प्रस्तावित भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) की प्रशासनिक व्यवस्था के मसले पर जिला कलक्टर आनंद कुमार ने जयपुर उच्चाघिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि उदयपुर के लिए आईआईएम स्वतंत्र प्रभार वाला चाहिए। केन्द्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय स्थित वर्किग कमेटी ने जिला प्रशासन से पूछा है कि वह आईआईएम की किस तरह की प्रशासनिक व्यवस्था चाहता है। जिला प्रशासन को विकल्प दिए गए हैं कि आईआईएम का संचालन अहमदाबाद स्थित आईआईएम के अधीन रखकर इसे शाखा के रूप में विकसित किया जाए या फिर स्वतंत्र प्रभार दिया जाए। जिला कलक्टर ने तकनीकी शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है कि उदयपुर के लिए स्वतंत्र प्रभार वाला आईआईएम ही प्रदान किया जाए। इससे सारी प्रशासनिक व्यवस्थाएं यहीं से संचालित हो सकेंगी। उच्चाघिकारियों को जवाब लिखने से पूर्व जिला कलक्टर ने जनप्रतिनिघियों से भी राय ली है। जयपुर स्थित तकनीकी विभाग इस पत्र से दिल्ली स्थित वर्किग कमेटी को अवगत कराएगा। तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव विपिनचंद्र शर्मा ने बताया कि इस बारे में शीघ्र ही निर्णय किया जाएगा कि आईआईएम की व्यवस्था किस रूप में की जाए। आईआईएम को लेकर संभागीय आयुक्त अपर्णा अरोरा ने भी उच्चाघिकारियों को पत्र लिखकर इसके बारे में अगली कार्रवाई के लिए मार्गदर्शन मांगा है।
(राजस्थान पत्रिका,उदयपुर,26.5.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।