मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

26 मई 2010

आईआईटी परीक्षा में 13,104 छात्र पास। रिजल्ट यहां देखें

देश भर के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) के नतीजे कल देर रात घोषित कर दिए गए। नतीजों में कुल 13 हजार 104 अभ्यर्थी मेरिट में आए हैं। मुंबई जोन में 3272, दिल्ली जोन में 2302, कानपुर जोन में 1375, खड़गपुर जोन में 1545 मद्रास जोन में 2694, रुड़की जोन में 1340 व गुवाहाटी जोन में 576 परीक्षार्थी चयनित हुए हैं। अखिल भारतीय वरीयता सूची में सामान्य वर्ग में मद्रास के अन्नूमुला जितेंद्र रेड्डी टॉपर रहे। ओबीसी वर्ग में वैंकट उदयनाथ कोली और एससी वर्ग में कोटा के कनिष्क कटारिया टॉपर रहे हैं। सेंट पॉल स्कूल के छात्र कनिष्क कटारिया 12वीं सीबीएसई साइंस में भी टॉपर रह चुके हैं। इसी प्रकार एसटी वर्ग में हर्षिता मीणा टॉपर रही। मुंबई जोन में औंकारप्रसाद ठाकुर टॉपर रहे।गौरतलब है कि 11 अप्रैल को हुई आईआईटी प्रवेश परीक्षा में लगभग 4.72 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। आईआईटी कॉलेजों में तकरीबन 10 हजार छात्रों को प्रवेश मिलेगा। आईआईटी में प्रवेश के लिए इस साल पहली बार 27 मई से ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू होगी।

रिजल्ट यहां है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।