मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

18 मई 2010

मध्यप्रदेश में पीईटी काउंसिलिंग जून के पहले सप्ताह में

इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए इस साल से लागू होने जा रही ऑनलाइन काउंसिलिंग जून के पहले सप्ताह में संभावित है। प्रक्रिया जानने के लिए एसजीएसआईटीएस सैकड़ों स्टूडेंट्स पहुंच रहे हैं। स्टूडेंट्स यहां से पेन ड्राइव में सॉफ्ट कापी ले सकते हैं। शहर के साइबर कियोस्क के साथ ही कॉलेज को काउंसिलिंग सेंटर बनाया जा रहा है। इसमें एक साथ 80 स्टूडेंट्स कॉलेज का चयन कर सकेंगे। स्टूडेंट्स का वैरिफिकेशन भी यहीं होगा।


नहीं मिली जानकारी


ऑनलाइन काउंसिलिंग को समझने के लिए पिछले दिनों डायरेक्टोरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन ने प्रदेशभर में सेमिनार का आयोजन किया था। फिर भी काफी स्टूडेंट्स प्रक्रिया समझने से रह गए थे। इनके लिए प्रदेश के सभी शहरों में सेमिनार आयोजित करने के लिए कहां गया था। कुछ कॉलेजों को छोड़ किसी ने इसमें रुचि नहीं दिखाई।


रिजल्ट आते ही काउंसिलिंग


पिछले साल लेटलतीफी के कारण परेशान हुए कॉलेज और स्टूडेंट्स को इस बार कोई समस्या न हो इसके लिए प्रक्रिया जल्द पूरी कराने की कोशिश जारी है। डायरेक्टोरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन को जुलाई में किसी भी तरह सेशन शुरू करने के निर्देश मिले हैं। पीईटी रिजल्ट 2 जून को संभावित है। इसके दूसरे या तीसरे दिन बाद ही ऑनलाइन काउंसिलिंग शुरू हो जाएगी।


अभी से डाक्यूमेंट्स तैयार करें


ईटी दे चुके आरक्षित वर्ग के स्टूडेंट्स जाति प्रमाण, मूल निवासी और पहचान-पत्र बनवा लें। शहर के ऐसे स्टूडेंट्स को काउंसिलिंग के पहले जीएसआईटीएस से इसे वैरिफिकेशन कराना होगा। सामान्य वर्ग के स्टूडेंट्स को वैरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी। एसजीएसआईटीएस में काउंसिलिंग अधिकारी प्रो. जे. थॉमस ने बताया इस सप्ताह तैयारी पूरी हो जाएगी(दैनिक भास्कर,17.5.2010 में इन्दौर से गजेंद्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।