मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

19 मई 2010

सीबीएसई की 12वीं की परीक्षाःअजमेर,पंचकुला और चेन्नई के नतीजे यहां से देखें। 21 मई के परिणाम जानने की तकनीक भी नोट करें

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बारहवीं कक्षा के अजमेर, पंचकूला और चेन्नई के नतीजे आज सुबह घोषित हो गए। दिल्ली सहित अन्य राज्यों में नतीजे २१ मई को घोषित किए जाएंगे। दसवीं के नतीजों की तारीख अभी तय नहीं हुई है।आईसीएसई और आईएससी बोर्ड के नतीज़े आज दोपहर तीन बजे के बाद घोषित होंगे।

इस बार बोर्ड परीक्षा में देशभर से करीब १६ लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। अजमेर, पंचकूला और चेन्नई के नतीजे १९ मई को सुबह आठ बजे सीबीएसई के वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। नतीजों को जल्द से जल्द और बिना परेशानी के पहुंचाने के लिए इसे वेबसाइट, फोन, आईवीआरएस और एसएमएस के जरिए दिया जा रहा है। इस बार दिल्ली में बारहवीं के १९९९५१ छात्रों ने परीक्षा दी थी। बारहवीं कक्षा के परीक्षार्थियों में ९.२८ प्रतिशत का इजाफा हुआ।

वेबसाइट में नतीजे : इस बार सीबीएसई ने बारहवीं के लिए ईमेल से नतीजों को भेजने की सेवा शुरू की है। सीबीएसई ये नतीजे संचार मंत्रालय के सूचना और तकनीक विभाग के साथ मिलकर दे रहा है। इसमें कोई भी स्कूल पूरे नतीजों को स्कूल कोर्ड के साथ पंजीकरण करवाकर ले सकता है। इसी तरह पंजीकरण करवाकर छात्र भी नतीजों को देख सकते हैं।



इंटरेक्टिव वॉयस रेस्पांस सिस्टम (आईवीआरएस) : छात्रों को नतीजे वॉयस रेस्पांस सिस्टम से भी मिल सकते हैं। नेशनल इनफॉरमेटिक्स सिस्टम(एनआईसी) के इन नंबरों पर संपर्क करें

* २४३५७२७०- दिल्ली के लिए

*०११-२४३५७२७०- दूसरे राज्यों के लिए

एमटीएनएल

*२८१२७०३० : दिल्ली के लिए

*०११ २८१२७०३० : दूसरे राज्यों के लिए

अन्य

* ५५४५६०६८- आइडिया के लिए

* ५७७६६ : बीएसएनएल दिल्ली से बाहर

*५५५०९९- एयरसेल के लिए

*५३०३०५२- वीडियोकॉन के लिए

* ५४३२१२२३- टाटा इंडीकॉम के लिए

*५४३२१२०२- एयरटेल के लिए

नतीजे एसएमएस से : एसएमएस के जरिए नतीजे प्राप्त करने के लिए मोबाइल में बारहवीं का रोल नंबर टाइप करके भेजना होगा।

* ५२००१ : एमटीएनएल

* १२५५५३५ : बीएसएनएल

* ५६७३५ : वोडाफोन

* ५८००००२ : एयरसेल

* ५५४५६०६८-आइडिया

* ५००००- वीडियोकॉन

* ५८२८२१ और ५४३२१ : टाटा इंडीकॉम

* ५४३२१२०२ : एयरटेल
(नई दुनिया,दिल्ली,19.5.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।