पंजाब सरकार ने फैसला किया है कि वह स्कूली स्तर पर पढ़ रहे उत्कष्ट विद्यार्थियों की पहचान कर उन्हें उनकी दिलचस्पी और दक्षता वाली उच्च शिक्षा की विधा चुनने के लिये अतिरिक्त शिक्षण और मार्गदर्शन देगी। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने यहां उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में यह फैसला किया।
बादल ने गुरु नानकदेव विश्वविद्यालय और पंजाबी विश्वविद्यालय को निर्देश दिए कि फर्स्ट डिविजन में पास होने वाले उत्कृष्ट विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शन शिविर लगाए जाएं ताकि उनकी उच्च शिक्षा के विषय चुनने में मदद की जा सके। उन्होंने विश्वविद्यालयों से हर कॉलेज में नियमित परामर्श के लिए भी विशेष इकाई का गठन करने को कहा।
पंजाब के मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग से हर ब्लॉक में कम से कम एक स्कूल की पहचान करने को कहा जिसे उस ब्लॉक विशेष में चुनिंदा उत्कष्ट विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उददेश्य से हर तरह से सक्षम बनाया जा सके।
(हिंदुस्तान,पंजाब संस्करण,17.5.2010)
अच्छा कदम है!
जवाब देंहटाएं