मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

29 मई 2010

दिल्ली में करियर मेला आज से

सीबीएसई के १२वीं कक्षा के नतीजे घोषित हो चुके हैं। अब छात्र अपने करियर को लेकर माथापच्ची कर रहे हैं। छात्रों की इस मुश्किल को आसान करने के लिए २९ और ३० मई को दिल्ली के प्रगति मैदान में ८वीं इन्फ्रा एजुका प्रदर्शनी २०१० आयोजित की जा रही है। दो दिवसीय यह प्रदर्शनी छात्रों के लिए करियर विकल्पों की भरमार लेकर आ रही है। एफईपीएल द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में छात्रों को इंजीनियरिंग, प्रबंधन, एनीमेशन, अतिथि-सत्कार आदि विषयों में अपना करियर बनाने और इनके बारे में जानने का मौका मिलेगा।

इसके अलावा छात्रों को मीडिया में १२० से अधिक शैक्षिक संस्थानों से मुलाकात करने और दिल्ली के विभिन्न कॉलेजों की दाखिला टीमों के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श करने का अवसर प्राप्त होगा। जो छात्र भारतीय वायुसेना और नौसेना में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए यह प्रदर्शनी एक बेहतर अवसर लेकर आ रही है। वायुसेना और नौसेना के बारे में इस प्रदर्शनी में छात्रों को सभी प्रकार की जानकारी इन विषयों के विशेषज्ञ प्रदान करेंगे।

साथ ही प्रदर्शनी में सेंटर फॉर करियर डेवलपमेंट के निदेशक जतिन चावला छात्रों को मुफ्त करियर परामर्श देंगे। प्रदर्शनी में विभिन्न विषयों के जानकार भी मौजूद रहेंगे जो छात्रों की परेशानियों को दूर करने में उनकी मद्द करेंगे। प्रदर्शनी में वर्ल्ड कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैजेजमेंट, द्रोणाचार्य कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, बीएमपीटीसी, वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद, भू-विज्ञान मंत्रालय आदि विभिन्न संस्थान हिस्सा लेंगे। इसके अलावा प्रदर्शनी में १२० से अधिक प्रदर्शकों और पचास हजार युवाओं के पहुंचने की संभावना है। यह प्रदर्शनी निश्चित तौर से छात्रों को उनके करियर की बेहतर शुरुआत करने में उपयोगी साबित होगी।
(नई दुनिया,दिल्ली,27.5.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।