मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

25 मई 2010

कुड़माली को झारखंड की द्वितीय राजभाषा बनाने की मांग

झारखंड कुड़माली भाषा एवं सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान रविवार को बुंडू के वैंकटेश्वर आइटीआइ हॉल में कुड़माली भाषा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन कुरमी विकास मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष शीतल ओहदार ने किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री ओहदार ने कहा कि भाषा हमारी सामाजिक धरोहर है. झारखंड के 25 लाख लोग कुड़माली बोलते हैं. उन्होंने राज्य सरकार से कुड़माली को द्वितीय राजभाषा का दर्जा देने की मांग की.

कार्यक्रम में देवेंद्र नाथ महतो, दीनानाथ महतो, बंधु मुंडा, कालीपद महतो, मु िपद महतो, वासु महतो, भुनेश्वर महतो, करुणा देवी, राजाराम महतो व गिरीश महतो ने कुड़माली कविता व गीत प्रस्तुत किये. मौके पर कुड़माली विकास परिषद के अध्यक्ष राजाराम महतो, भुवनेश्वर कुमार, राजेंद्र महतो, रामपदो महतो, राम दुर्लभ मुंडा, निरंजन महतो, जयराम महतो, कमला यादव ओद उपस्थित थे.
(प्रभात खबर,रांची,24.5.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।