मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

16 मई 2010

राजस्थान के सभी विवि में मिलिट्री साइंस कोर्स

जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की तर्ज पर अब राजस्थान के सभी विश्वविद्यालयों में मिलिट्री साइंस विषय आरंभ करने की योजना है। उच्च शिक्षा मंत्री के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों को इसी सत्र से इसे शुरू करने को कहा है।

व्यास विश्वविद्यालय में तीन वर्ष पहले मिलिट्री साइंस में पीजी डिप्लोमा कोर्स आरंभ किया गया था। इसके बाद स्नातक स्तर पर बीए में एच्छिक विषय के रूप में इसे लागू किया गया। स्व-वित्तपोषित आधार पर चल रहे इस कोर्स में बीए प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्र अध्ययनरत हैं। इसके अलावा विवि में 'एम.ए. इन डिफेंस एण्ड स्ट्रेटेजिक स्टडीज' कोर्स भी स्व-वित्तपोषित आधार पर चल रहा है।

विवि की पहल के बाद रक्षा विज्ञान से जुडे इन पाठ्यक्रमों की उपयोगिता को ध्यान में रखकर ही उच्च शिक्षा मंत्री ने सभी विश्वविद्यालयों को परिपत्र भेजा है। विशेषाधिकारी उच्च शिक्षा डॉ. केएम हिरोनी ने सभी विश्वविद्यालयों को शिक्षा सत्र 2010-11 से ही मिलिट्री साइंस विषय शुरू करने के निर्देश दिए हैं। व्यास विवि में रक्षा विज्ञान पाठ्यक्रम के निदेशक डॉ. रामबीर सिंह शर्मा के अनुसार इस पाठ्यक्रम में विद्यार्थी रूचि दिखा रहे हैं।
(राजस्थान पत्रिका,15 मई,2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।