दिल्ली यूनिवर्सिटी ने बीएससी प्रोग्राम कोर्स में फर्स्ट ईयर स्टूडेंट्स के लिए एनवायरनमेंटल साइंस (ईएस-111) में ऑनलाइन एग्जामिनेशन शुरू किया हुआ है जो इस बार 9 से 18 जून तक चलेगा।
27 कॉलेजों के 3,281 स्टूडेंट्स इस ऑनलाइन एग्जाम में बैठेंगे। एग्जाम एक घंटे 10 मिनट का होगा और इसमें 50 मल्टिपल चॉइस क्वेश्चन आएंगे। एग्जाम के लिए इस बार सात सेंटर बनाए गए हैं। 9, 10,11 जून का एग्जाम एसजीटीबी खालसा कॉलेज, दौलत राम कॉलेज और मिरांडा हाउस में होगा। 14-15 जून का एग्जाम मैत्रेयी कॉलेज और दयाल सिंह कॉलेज में होगा। 17-18 जून को एग्जाम दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज और श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स में होगा।
एग्जाम 50 नबंर का होगा और स्टूडेंट्स को हर क्वेश्चन के लिए चार चॉइस मिलेंगी और उसे सही जवाब पर क्लिक करना होगा। डीयू का इंस्टिट्यूट ऑफ लाइफ लांग लर्निंग यह ऑनलाइन एग्जाम कंडक्ट करवा रहा है। बीएससी फिजिकल साइंस, लाइफ साइंस और अप्लाइड साइंस कोर्स कर रहे स्टूडेंट्स एनवायरनमेंटल साइंस का एग्जाम ऑनलाइन देंगे। यह कोर्स डीयू के 27 कॉलेजों में चल रहा है। हर दिन एग्जाम चार अलग-अलग बैचों में होगा।(नवभारत टाइम्स,दिल्ली,15.5.2010)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।