झारखंड लोक सेवा आयोग ने संघ लोक सेवा आयोग के तर्ज पर साल भर आयोजित होनेवाली विभिन्न परीक्षाओं का कैलेंडर तैयार कर लिया गया है। आयोग द्वारा कैलेंडर सरकार को अनुमोदन के लिए प्रेषित भी किया जा चुका है। कैलेंडर को गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव ने न केवल कार्मिक एवं प्रशासनिक सचिव को सभी विभागीय सचिवों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया है, बल्कि सचिवों को अपने विभागों की रिक्तियां समय पर आयोग को प्रेषित करने का भी निर्देश दिया गया है ताकि आयोग कैलेंडर में निर्धारित तिथि को परीक्षा लेने या परिणाम प्रकाशित करने में सक्षम हो सके।
प्रस्तावित कैलेंडर
सिविल सेवा परीक्षा (पीटी) अधिसूचना : 26-30, परीक्षा : जून 8-15 जनवरी, परिणाम 1-4 मार्च
सिविल सेवा मुख्य परीक्षा : 1-8 जुलाई, परिणाम : 1-7 जनवरी
सीमित प्रशासनिक सेवा परीक्षा अधिसूचना : 15-21 जुलाई, परीक्षा : 1-7 अक्टूबर, परिणाम : 7-14 दिसंबर
अभियंत्रण सेवा पीटी परीक्षा अधिूसचना : 7-14 जुलाई, परीक्षा : 21-28 नवंबर, परिणाम : 1-7 जनवरी
संयुक्त अभियंत्रण सेवा मुख्य परीक्षा : 1-8 मार्च, परिणाम : 1-7 जून
स्वास्थ्य सेवा पीटी परीक्षा अधिसूचना : 21-27 जुलाई, परीक्षा : 1-8 नवंबर, परिणाम : 3-10 फरवरी
स्वास्थ्य सेवा मुख्य परीक्षा परीक्षा : 8-14 जून, परिणाम : 15-20 सितंबर
सिविल जज जूनियर डिविजन (मुंसिफ) पीटी परीक्षा अधिसूचना : 1-8 सितंबर, परीक्षा : 22-28 फरवरी, परिणाम : 1-7 अप्रैल
सिविल जज जूनियर डिविजन (मुंसिफ) मुख्य परीक्षा परीक्षा : 25-30 अगस्त, परिणाम : 7-14 जनवरी
एपीपी पीटी परीक्षा अधिसूचना : 1-7 अगस्त, परीक्षा : 7-14 दिसंबर, परिणाम : 7-14 मार्च
एपीपी मुख्य परीक्षा : 1-7 जून, परिणाम : 7-14 अक्टूबर
विवि के प्राचार्य, व्याख्याता व रीडर के लिए साक्षात्कार अधिसूचना : 1-7 अप्रैल, साक्षात्कार : 16-23 अगस्त, परिणाम : 16-23 अगस्त
व्याख्याता नियुक्ति अधिसूचना : 25-31 अगस्त, परीक्षा : 1-7 जनवरी, परीक्षा : 7-14 सितंबर
विवि अधिकारियों की नियुक्ति अधिसूचना : 21-27 फरवरी, परीक्षा : 1-7 जुलाई, परिणाम : 16-21 जुलाई।
(दैनिक जागरण,रांची,18.5.2010)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।