मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

06 जून 2010

दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन-कॉलेजिएट के फार्म आज से 11 केंद्रों पर उपलब्ध

दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन कॉलेजिएट वूमेंस एजुकेशन बोर्ड में दाखिले के फार्म रविवार को ११ सेंटरों पर मिलेंगे। इसके बाद सोमवार से शुक्रवार तक उत्तरी परिसर स्थित मुख्य कार्यालय १८ जून तक मिलेंगे। फार्म की कीमत मात्र १५ रूपए है। पत्राचार के जरिए बीए और बीकॉम प्रोग्राम कराने के लिए यह बोर्ड दिल्ली की लड़कियों को अलग से दाखिला देता है। इनमें छुट्टी के दिनों में शनिवार और रविवार को क्लास होती है। ऐसे में दाखिले के फार्म छुट्टी वाले सेंटर पर भी बेचे जाएंगे। रविवार को बोर्ड में दाखिले का फार्म हंसराज कॉलेज, लक्ष्मीबाई, कालिन्दी, मैत्रेयी कॉलेज, अर्वाचीन भारती भवन, दशमेश पब्लिक स्कूल, जानकीदेवी मेमोरियल कॉलेज, मातसुन्दरी, भारती कॉलेज, सेंट मार्गेट अल्वा और पीजीडीएवी कॉलेज पर मिलेंगे। लेकिन जमा उत्तरी परिसर के मुख्य कार्यालय पर होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।