एलएन त्रिपाठी, इलाहाबाद अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (एआईईईई) में प्रवेश के लिए अब व्यक्तिगत काउंसिलिंग नहीं होगी। सेंट्रल काउंसिलिंग बोर्ड (सीसीबी) ने देश के सभी काउंसिलिंग सेंटरों को समाप्त कर दिया है। एआईईईई से जुड़े सभी इंजीनियरिंग संस्थान अब छात्र सहायता केंद्र में तब्दील हो गए हैं। राज्यों में काउंसिलिंग सेंटर का दायित्व निभा रहे एनआईटी अब प्रवेश केन्द्र बना दिए गए हैं। नई व्यवस्था के तहत छात्र इंटरनेट के माध्यम से कहीं से भी रजिस्ट्रेशन कराने से लेकर कालेज व कोर्स के विकल्प भर सकते हैं। उन्हें कालेज व कोर्स का आवंटन भी आनलाइन कर दिया जाएगा। सिर्फ दाखिले के लिए ही उन्हें आवंटन पत्र के साथ निर्धारित एनआईटी जाना पड़ेगा। देश के राष्ट्रीय प्रौद्यौगिकी संस्थानों, ट्रिपल आईटी व अन्य महत्वपूर्ण संस्थानों में दाखिले के लिए एआईईईई की प्रवेश प्रक्रिया 8 जून से शुरू होने जा रही है। छात्र अब तक पहले घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से माक काउंसिलिंग किया करते थे। इसमें रैंक के हिसाब से कॉलेज व कोर्स का अनुमान लगाने के बाद छात्र विभिन्न राज्यों में निर्धारित काउंसिलिंग सेंटरों पर व्यक्तिगत काउंसिलिंग में हिस्सा लेते थे। यहां उनके द्वारा भरे गए विकल्प को ही अंतिम माना जाता था। इसी के आधार पर प्रवेश दिए जाते थे। अब यह व्यवस्था पूरी तरह समाप्त कर दी गई है। सीसीबी ने अब देश भर में फैले सभी काउंसिलिंग सेंटरों को समाप्त कर दिया है। यह प्रवेश प्रक्रिया अब पूरी तरह ऑन लाइन कर दी गई है। एआईईईई के सफल अभ्यर्थी अब घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से रैंक के हिसाब से कालेज व कोर्स चुन सकेंगे। यही उनकी अंतिम पसंद मानी जाएगी। आनलाइन काउंसिलिंग का यह दौर आठ जून से शुरू हो रहा है। 12 जून से अभ्यर्थी अपनी पसन्द को लाक कर सकेंगे। इसके लिए पूर्व की तरह उसे राज्य के एनआईटी तक जाने की जरूरत नहीं रहेगी। मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्थान स्थित प्रवेश केंद्र के प्रभारी प्रो. राजीव त्रिपाठी के अनुसार एआईईईई से जुड़े सभी संस्थानों को छात्र सहायता केंद्र बना दिया गया है। यह संस्थान कंप्यूटर, इंटरनेट आदि के साथ तैयार रहेंगे। अभ्यर्थी किसी समस्या की स्थिति में इनमें से किसी भी संस्थान का संपर्क कर सकते हैं। इलाहाबाद में एआईईईई से जुड़े तीन संस्थान हैं। आईआईआईटी, एमएनएनआईटी व जेके इन्स्टीट्यूट, तीनों सहायता केंद्र बन गए हैं(दैनिक जागरण,राष्ट्रीय संस्करण,6 जून,2010 में इलाहाबाद से एल.एन.त्रिपाठी की रिपोर्ट)।
mahoday is baar mp pet ki counsling kis prakar hogi
जवाब देंहटाएं