हाईस्कूल में इस बार भी माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दो विषय में सप्लीमेंट्री दी गई है। यह परीक्षा 13 जुलाई को शुरू होकर 20 जुलाई को खत्म होगी। हायर सेकंडरी में मात्र एक विषय में पूरक का प्रावधान किया गया है। यह परीक्षा 12 जुलाई को पूरे प्रदेश में एक साथ होगी। जबकि हायर सेकंडरी व्यावसायिक द्वितीय अवसर की पूरक परीक्षा 13 से 19 जुलाई तक चलेगी। इसमें वे परीक्षार्थी शामिल होंगे जो मुख्य परीक्षा के सभी विषयों में फेल या गैर हाजिर हैं। माशिमं ने इन सभी परीक्षाओं का टाइम टेबल व फीस संबंधी अंतिम तिथि घोषित कर दी हैं। सभी परीक्षाओं का समय सुबह नौ से बारह बजे रहेगा। मंडल ने इस बार छात्रों को राहत देते हुए यह प्रावधान किया है कि यदि कोई छात्र सैद्धांतिक विषय में फेल है तो उसे प्रायोगिक विषय में परीक्षा देने की जरूरत नहीं होगी। छात्रों को केवल सैद्धांतिक विषय की परीक्षा ही देना होगी। एक विषय के लिए छात्रों को 105, दो के लिए 125, हायर सेकंडरी व्यावसायिक द्वितीय अवसर में एक से अधिक विषय के लिए 285 रुपए फीस जमा करना होगी। सभी परीक्षाओं के फार्म केवल ऑनलाइन ही ही भरे जाएंगे। हालांकि फीस जमा करने के लिए ऑन लाइन के अलावा कोर बैंकिंग के विकल्प भी दिए गए हैं। ऑन लाइन के लिए पंद्रह रुपए अतिरिक्त देना होंगे। जबकि कोर बैंकिंग के जरिए भारतीय स्टेट बैंक से पावर ज्योति योजना के तहत चालान अथवा क्रेडिट कार्ड से भी फीस जमा की जा सकती है। पावर ज्योति योजना के तहत माशिमं के खाता क्रमांक 30787920417 अथवा 30976571302 या 30976571925 में राशि जमा की जा सकती है। सामान्य शुल्क के 15 जून, दोगुनी फीस के साथ 25 जून एवं तीन गुना शुल्क देने पर परीक्षा फार्म 30 जून जमा किए जा सकेंगे(दैनिक जागरण,भोपाल,2 जून,2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।