मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

04 जून 2010

राजस्थान में संयुक्त प्रवेश परीक्षा 13 को

राजस्थान के सभी कृषि महाविद्यालयों, गृह विज्ञान महाविद्यालयों में स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों एवं पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2010 एवं प्री पी.जी. परीक्षा 13 जून को होगी।

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर की ओर से आयोजित होने वाली दोनों परीक्षाओं की तैयारियां चल रही है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा के समन्वयक डॉ. वी.एन. जोशी ने बताया कि दोनों परीक्षाएं राज्य के पांच शहरों के 18 परीक्षा केन्द्रों पर होगी। कृषि स्नातक के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा व गृह विज्ञान एवं पशु चिकित्सा के विभिन्न स्नातकोत्तर विषयों में प्रवेश के लिए प्री पी.जी. प्रवेश परीक्षा 13 जून को सभी केन्द्रो पर प्रात: 9 से 11 बजे तक होगी। इसी दिन कृषि के विभिन्न स्नातकोत्तर विष्ायों के लिए प्री पी.जी. प्रवेश परीक्षा राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर, एस.के.एन. कृषि महाविद्यालय, जोबनेर एवं बीकानेर के कृषि महाविद्यालय में दोपहर 3 से 5 बजे तक होगी।


प्रवेश पत्र भेजे
डॉ. जोशी ने बताया कि दोनों परीक्षाओं के लिए परीक्षा प्रवेश पत्र सभी परीक्षार्थियों को भेज दिए हैं। इस संदर्भ में परीक्षार्थियों के मोबाइल नम्बरों पर भी एसएमएस के जरिए सूचना भेजी गई है। परीक्षार्थी विवि की वेबसाइट से भी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। कृçष्ा स्नातक पाठ्यक्रम में 10,071 व कृषि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में कुल 945 परीक्षार्थी बैठेंगे।

इतनी है सीटें
राज्य के 11 महाविद्यालयों में कृषि स्नातक पाठ्यक्रमों की 684 सीटों, गृह विज्ञान के दो महाविद्यालय में 80 सीटों, उद्यानिकी में 21 और फोरेस्ट्री में 13 स्नातक सीटों में प्रवेश के लिए प्रति वर्ष संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है(राजस्थान पत्रिका,उदयपुर,4 जून,2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।