दिल्ली में दयाल सिंह कॉलेज में बीएससी ऑनर्स जुलॉजी में 19 जून तक छात्र आवेदन कर सकते हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय के एकमात्र कॉलेज दयाल सिंह में चलने वाले बीएससी (ऑनर्स) अप्लायड जुलाजी को बंद कर उसे बीएससी ऑनर्स जुलाजी से बदल दिया गया था।
दयाल सिंह के प्रधानाचार्य आईएस बख्शी ने बताया कि छात्र इन फॉर्म को 19 जून तक आवेदन कर सकते हैं। वह कॉलेज की ई-मेल go2dayalsingh@yahoo.com पर कर सकते हैं। साथ ही 19 जून तक कॉलेज आकर सीधे आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह फैसला छात्रों के हितों को ध्यान में रखकर लिया गया है(हिंदुस्तान,दिल्ली,18.6.2010)।
दयाल सिंह के प्रधानाचार्य आईएस बख्शी ने बताया कि छात्र इन फॉर्म को 19 जून तक आवेदन कर सकते हैं। वह कॉलेज की ई-मेल go2dayalsingh@yahoo.com पर कर सकते हैं। साथ ही 19 जून तक कॉलेज आकर सीधे आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह फैसला छात्रों के हितों को ध्यान में रखकर लिया गया है(हिंदुस्तान,दिल्ली,18.6.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।