अध्ययन के क्षेत्र से लेकर राजनीति के अखाड़े तक की हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर नजर रखना अब जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्रों के लिए ज्यादा सहज और सस्ता होने जा रहा हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन की पहल पर एमटीएनएल जेएनयू कैंपस को न सिर्फ 3जी सेवा से लैस करेगा बल्कि, अपने उपभोक्ताओं को मुफ्त में बातचीत भी कराएगा।
इन सुविधाओं के तहत हॉस्टलों को भी वाईफाई सुविधा से लैस किया जाएगा और इंटरनेट सुविधा के एवज में 599 रुपए की मासिक शुल्क के जगह महज 199 रुपए हीं खर्च करने होंगे। एमटीएनल की ओर से जेएनयू को दी जा रही इन सुविधाओं की घोषणा सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सचिन पॉयलट व जेएनयू कुलपति प्रो. बीबी भट्टाचार्य के बीच शुक्रवार को हुए एक समझौते के बाद की गई। समझौते के मुताबिक एमटीएनएल जेएनयू में न सिर्फ टेलीकॉम सेवाएं उपलब्ध कराएगा बल्कि, अपनी सर्विस में भी सुधार करेगा और छात्र, स्टॉफ अब एमटीएनएल की ३जी नेटवर्क सुविधा का लाभ लेंगे।
समझौते पर हस्ताक्षर करते हुए सूचना एवं प्रौद्यौगकी मंत्री सचिन पॉयलट ने कहा कि कैंपस में अच्छी कवरेज व अच्छी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए एमटीएनएल चार अतिरिक्त ३जी टॉवर भी स्थापित किए जाऐंगे। कुलपति प्रो बी.बी भट्टाचार्य के मुताबिक कैंपस में यह सुविधा होने से शैक्षिक अनुसंधान में भी काफी लाभ मिलेगा। ३जी नेटवर्क की सुविधा के कारण छात्र बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी विभिन्न पत्रिकाओं, शोधपत्र, लेख इत्यादि को परिसर व परिसर के बाहर कहीं पर सीधे तौर पर एक्सेस कर पाऐंगे। इसके अलावा कैंपस में यह लाभ मिलेगा कि सभी एमटीएनएल उपभोक्ता एक दूसरे से मुफ्त में सीधी बात कर सकेंगे। कैंपस में उपलब्ध उपभोक्ताओं को हाई स्पीड इंटरनेट ब्राउजिंग की सुविधा भी प्रदान की जा रही हंै जिसके लिए महज १९९ रुपए ही प्रति माह चुकाने होंगे।
हालांकि एमटीएनएल की इस सेवा के लिए व्यावसायिक दर ५९९ रुपए प्रतिमाह है। एमटीएनएल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने इस मौके पर कहा कि यह नेटवर्क हितकारी व सुरक्षित होगा(दैनिक भास्कर,दिल्ली,26.6.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।