मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

28 जून 2010

अब स्कूलों में यौन शिक्षा!

बिहार में इंटर स्कूलों में छात्रों को अब यौन शिक्षा की जानकारी दी जाएगी। इसमें छात्रों को सुरक्षित गर्भपात, गर्भनिरोधक और सेक्स हाइजीन के बारे में बताया जाएगा। इसके लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और पटना मेडिकल कालेज ने पहल की है। यौन शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए स्कूलों में टीम भेजी जाएगी। यह कहना है आईएमए (कंकड़बाग ब्रांच) के अध्यक्ष और पटना मेडिकल कालेज में फिजियोलॉजी विभाग के वरीय शिक्षक डॉ. राजीव रंजन प्रसाद का। वे पटना मेडिकल कालेज के एकेएन सिन्हा सेमिनार हॉल में ‘कंट्रासेप्टिव अपडेट एंड सेफ एबॉर्शन टेक्निक’ विषय पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 10 से 19 साल की उम्र को काफी संवेदनशील माना जाता है। इस उम्र में शरीर का विकास होता है और बच्चों में शरीर में होने वाले विकास के प्रति कौतूहल भी रहता है। इसलिए स्कूली बच्चों को यौन शिक्षा की जानकारी देना अनिवार्य हो गया है। पहले राजधानी के स्कूलों से इसकी शुरुआत की जाएगी बाद में अन्य जिले के स्कूलों में प्रचार प्रसार किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन आईएमए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ड़ॉ. विजय शंकर सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि स्कूलों में यौन शिक्षा का प्रचार जरूरी है। डॉ. मुकुल प्रसाद ने सुरक्षित गर्भपात की तकनीक और एमटीपी एक्ट की जानकारी दी(हिंदुस्तान,पटना,26.6.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।