पांचवें वेतन आयोग का चार साल का लटका 5000 करोड़ का बकाया कर्मचारियों को अगले दो महीनों से मिलना शुरू हो जाएगा। यह बकाया उन्हें किस्तों में दिया जाएगा। पंजाब के वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि हम आकलन कर रहे हैं कि इस बकाए को किस तरह से कर्मचारियों को दिया जाए।
हम आधा बकाया उनके जीपी फंड में डालेंगे जबकि आधा उन्हें हर वेतन के साथ किस्तों में अदा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वित्त आयोग ने पंजाब को केंद्रीय टैक्सों से मिलने वाली राशि 1.28 से बढ़ाकर 1.40 फीसदी कर दी है। हालांकि वे इन सिफारिशों से सहमत नहीं हैं लेकिन वह पंजाब की अपने स्रोतों से बढ़ी आमदनी से खुश हैं। पहली तिमाही के अप्रैल और मई महीनों के आंकड़े पिछले साल के प्रति 28 फीसदी ग्रोथ दिखा रहे हैं।
शगुन योजना में होगा बड़ा बदलाव
वित्तमंत्री मनप्रीत बादल एससी लड़कियों को उनके विवाह पर दी जाने वाली 15000 रुपए की राशि को देने में बड़ा बदलाव करना चाहते हैं। वह शगुन योजना मंे आए दिन आ रही घोटालों की खबरों से भी त्रस्त हैं। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि जब भी कोई एससी लड़की पहली कक्षा मंे दाखिल हो तो उसके नाम पर 5000 रुपए जमा करवा दिए जाएं। छठी में होने पर 5000 और सेकंडरी में जाने पर और पांच हजार उसके नाम पर जमा कराए दिए जाएं। इस तरह जब वह विवाह योग्य हो जाएगी तो उसके खाते में 1.80 लाख रुपए जमा होंगे। साथ ही वह पढ़ भी जाएगी। वित्तमंत्री इस योजना को आने वाले बजट सत्र से लागू करना चाहते हैं लेकिन अभी उन्हें कैबिनेट के साथियों को मनाना पड़ेगा(इन्द्रप्रीत सिंह,Dainik Bhaskar,Chandigarh,9.6.2010)।
हम आधा बकाया उनके जीपी फंड में डालेंगे जबकि आधा उन्हें हर वेतन के साथ किस्तों में अदा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वित्त आयोग ने पंजाब को केंद्रीय टैक्सों से मिलने वाली राशि 1.28 से बढ़ाकर 1.40 फीसदी कर दी है। हालांकि वे इन सिफारिशों से सहमत नहीं हैं लेकिन वह पंजाब की अपने स्रोतों से बढ़ी आमदनी से खुश हैं। पहली तिमाही के अप्रैल और मई महीनों के आंकड़े पिछले साल के प्रति 28 फीसदी ग्रोथ दिखा रहे हैं।
शगुन योजना में होगा बड़ा बदलाव
वित्तमंत्री मनप्रीत बादल एससी लड़कियों को उनके विवाह पर दी जाने वाली 15000 रुपए की राशि को देने में बड़ा बदलाव करना चाहते हैं। वह शगुन योजना मंे आए दिन आ रही घोटालों की खबरों से भी त्रस्त हैं। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि जब भी कोई एससी लड़की पहली कक्षा मंे दाखिल हो तो उसके नाम पर 5000 रुपए जमा करवा दिए जाएं। छठी में होने पर 5000 और सेकंडरी में जाने पर और पांच हजार उसके नाम पर जमा कराए दिए जाएं। इस तरह जब वह विवाह योग्य हो जाएगी तो उसके खाते में 1.80 लाख रुपए जमा होंगे। साथ ही वह पढ़ भी जाएगी। वित्तमंत्री इस योजना को आने वाले बजट सत्र से लागू करना चाहते हैं लेकिन अभी उन्हें कैबिनेट के साथियों को मनाना पड़ेगा(इन्द्रप्रीत सिंह,Dainik Bhaskar,Chandigarh,9.6.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।