मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

28 जून 2010

छत्तीसगढ़ में एनआईटी की सभी सीटें एलॉट

छत्तीसगढ़ में एआईईईई की काउंसिलिंग प्रक्रिया प्रगति पर है। एनआईटी रायपुर छत्तीसगढ़ में एकमात्र ऐसा केंद्र है, जहां प्रवेश के लिए पंजीकरण किए जा रहे हैं। एनआईटी रायपुर में बीटेक की 893 और बीई आर्कीटेक्चर की 62 सीटें हैं।

सभी 955 सीटों के लिए एआईईईई में चयनित आवदेकों ने अपने विकल्प लॉक कर दिए हैं। एनआईटी रायपुर में इन सीटों पर प्रवेश के लिए अब तक ८७ छात्र पंजीकरण करा चुके हैं। यहां कुल मिलाकर अब तक 125 से ऊपर पंजीकरण हो चुके हैं।

बदली हुई काउंसिलिंग प्रक्रिया के तहत कोई भी आवदेक एआईईईई से संबद्ध किसी भी संस्थान के लिए किसी भी सेंटर में अपना पंजीकरण कराकर प्रवेश ले सकता है। एआईईईई की पूरी काउंसिलिंग प्रक्रिया का संचालन एनआईटी नागपुर कर रहा है।

पंजीकरण के लिए सभी केंद्र एनआईटी रायपुर को रिपोर्ट कर रहे हैं। पहले फेज के लिए पंजीकरण का यह कार्य तीन जुलाई तक होगा। 4 और 21 जुलाई को सेकेंड और थर्ड लिस्ट जारी की जाएगी।

तीन स्थानों पर हो रहा पंजीकरण

25 जून को सीट एलॉटमेंट लिस्ट घोषित होने के बाद २६ से एनआईटी रायपुर में पंजीकरण का काम चल रहा है। एनआईटी की आर्कीटेक्चर बिल्डिंग में इसके लिए तीन सेंटर बनाए गए हैं।

छात्रों की सुविधा के लिए काउंसलर हेल्पर की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा आवश्यक सूचनाएं केंद्र पर डिस्प्ले की गई हैं। आवेदक पंजीकरण के लिए कौन-कौन से डाक्यूमेंट लेकर आएं। यह जानकारी भी नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई है।

प्रमाण-पत्र के सत्यापन के लिए भी सत्यापन अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। छुट्टी का दिन होने की वजह से रविवार को पंजीकरण की गति कुछ धीमी रही। सोमवार से बड़े पैमाने पर पंजीकरण होने की उम्मीद है।

ये डाक्यूमेंट लेकर आएं

पंजीकरण कराने वाले छात्रों को कुछ प्रमाण-पत्र लाने आवश्यक हैं। इसमे एआईईईई का एडमिट कार्ड, सीबीएसई द्वारा जारी किया गया स्कोर कार्ड, दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट, यदि कंडीडेट सामान्य वर्ग का नहीं है तो जाति प्रमाण-पत्र (जाति प्रमाण पत्र का प्रारूप वही होगा, जो सेंट्रल काउंसिलिंग बोर्ड ने जारी किया है), हेल्थ सर्टिफिकेट, यदि कंडीडेट ने यह परीक्षा देश के बाहर रहकर दी है तो पासपोर्ट की प्रति लानी आवश्यक है।

सत्यापन अधिकारी के सामने इन सभी प्रमाण-पत्रों की मूल कॉपी प्रदर्शित करने के साथ इन सभी प्रमाण-पत्रों की सत्यापित दो छाया प्रतियां काउंसिलिंग बोर्ड में जमा करनी होंगी। प्रतिभागी को दो वही फोटोग्राफ उपलब्ध कराने होंगे, जैसे कि उसने एआईईईई के एग्जाम में लगाए थे।

ऐसे बदल सकते हैं संस्थान

किसी संस्थान की किसी ब्रांच के लिए पंजीकरण कराने और फीस जमा करने के बाद भी प्रतिभागी अपना संस्थान और ब्रांच बदल सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने द्वारा चुने गए पहले विकल्प को अनलॉक करना होगा।

एनआईटी रायपुर में प्रवेश प्रक्रिया का जिम्मा संभाल रहे डॉ. शिरीश वर्मा कहते हैं कि इस सत्र से छात्रों को यह नई सुविधा मिली है। इसके लिए छात्रों को 12 से 15 जुलाई के बीच अपने पहले विकल्प को अनलॉक करना होगा। अनलॉक करते ही उस सीट से उस प्रतिभागी का हटाकर उसे ओपन कर दिया जाएगा। १६ जुलाई से उसे सेंटर में आकर विकल्प बदलने का फार्म भरना पड़ेगा, यदि सीट खाली है तो उस प्रतिभागी को उसकी

बदली हुई सीट पर प्रवेश दे दिया जाएगा। प्रतिभागी यदि दूसरे विकल्प को छोड़कर अपने विकल्प को ही अंतिम बनाना चाहे तो उसे उस सीट पर प्रवेश तभी मिलेगा, जब उससे अच्छी मेरिट का अन्य कोई प्रतिभागी उस सीट पर क्लेम न कर रहा हो(दैनिक भास्कर,रायपुर,28.6.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।