मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

15 जून 2010

कोटा ने फिर लहराया परचम

एआईपीएमटी में धाक जमाने के बाद अब कोटा के सितारे राज्यों की मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में भी चमक बिखेर रहे हैं। सोमवार को घोषित आरपीएमटी के परिणाम में भी कोटा में तैयारी करने वाले विद्यार्थियों ने राज्यभर में बाजी मारी। इसमें देशभर से कोटा आकर तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ हाडोती के सितारों ने भी अपनी चमक बिखेरी। घोषित परिणामों में श्रेष्ठ दस विद्यार्थियों में हाडोती के भी छात्र शामिल हुए। बूंदी के छात्र राशिद गौरी ने राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं बारां जिले के अन्ता कस्बे के कमलेश कुमार मालव ने राज्यभर में 5वां स्थान प्राप्त किया।

एलेन को भारी सफलता
एलेन कैरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि संस्था के 2018 विद्यार्थी आरपीएमटी काउंसलिंग के लिए योग्य घोषित किए गए, जिसमें 1510 क्लासरूम तथा 508 विद्यार्थी दूरस्थ शिक्षा के जरिए एलेन से जुडे हुए थे। सामान्य छात्र वर्ग में एलेन कैरियर इंस्टीट्यूट के आयुष गुप्ता ने प्रथम, सोमू सिंघल तीसरे, कुशकुमार सोलंकी छठे, कौसर इकबाल अली 8वें, शाहनीस बंसल 8वें व देवेन्द्र शर्मा 10वें स्थान पर रहे।
सामान्य छात्रा वर्ग में अंकिता माथुर चौथे, लतिका बंशीवाला छठे, कविता नन्दवानी 7वें, आशा खुशलानी 8वें व सिद्धी चावला 8वें स्थान पर रही। ओबीसी छात्र वर्ग में अभिजीत बेनीवाल प्रथम, राशिद गौरी द्वितीय, कमलेश कुमार मालव चौथे, मोहम्मद रियाज भाटी चौथे, संजय खान छठे, मनीष कुमार प्रजापत नवें व रमेश कुमार दसवें स्थान पर रहे। ओबीसी छात्रा समूह में तीसरे स्थान पर प्रियंका कुमारी, पांचवें पर अंंजना कुमारी, छठे पर अर्चना सिंह, आठवें पर विनिता यादव, उषा बजया नवें तथा नाजिया परवीन 10वें स्थान पर रही।
कैरियर पॉइंट कैरियर पॉइंट की जयपुर स्थित शाखा के विद्यार्थियों ने भी आरपीएमटी में श्रेष्ठता सिद्ध की। संचालक संजय गुप्ता ने बताया कि श्रेष्ठ सौ में तीन सामान्य छात्रा में सातवां कविता नन्दवानी, सुधीर वशिष्ठ ने सामान्य छात्र में 12वां व अनुपम कानोडिया ने सामान्य छात्र में 13वां स्थान प्राप्त किया। जयपुर शाखा से 60 विद्यार्थियों का चयन हुआ।

राशिद ने बढाया मान
बूंदी के राशिद गौरी ने राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया। राशिद ह्वदय रोग विशेषज्ञ बनकर गरीबों की सेवा करना चाहता है। पिता एजाज अहमद गुढाबांध राजकीय माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत हैं। इस मुकाम तक पहुंचे राशिद ने अपनी उपलब्धि का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। एआईपीएमटी में भी राशिद ने 282वीं रैंक हासिल की है।
किसान का बेटाराज्य में पंचवें स्थान पर आए अन्ता क्षेत्र के रातडिया गांव निवासी कमलेश कुमार मालव के पिता राधेश्याम कृषक एवं दुकानदार हैं। माता सुशीला गृहिणी हैं। आरपीएमटी में चयन के बाद कमलेश चिकित्सक बनकर गरीबों की सेवा करना चाहता है। आठवीं कक्षा में भी वरीयता सूची में शामिल होने वाले कमलेश ने एलेन से पीएमटी की तैयारी की।

कोटा से ढाई सौ
आरपीएमटी परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों में बडी संख्या में कोटा के स्थानीय विद्यार्थियों को भी खूब सफलता मिली है। एलेन कैरियर इंस्टीट्यूट से जुडे हुए कोटा के 202 विद्यार्थियों का आरपीएमटी में चयन हुआ। इसके अलावा कुछ विद्यार्थी ऎसे हैं जिन्होंने अपने स्तर पर परीक्षा की तैयारी की। सामान्य छात्रा श्रेणी में चौथे स्थान पर रही अंकिता महावीर नगर निवासी है। छठे स्थान पर रही लतिका बंशीवाला व आठवें स्थान पर रही आशा खुशलानी भी महावीर नगर निवासी है। ओबीसी छात्रा वर्ग में छठे स्थान पर रही अर्चना सिंह श्रीनाथपुरम निवासी है। इसी वर्ग में 10वें स्थान पर रही नाजिया परवीन बूंदी निवासी है(Rajasthan Patrika,Kota,15.6.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।