मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

20 जून 2010

रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा स्थगित

सीबीआई द्वारा करोड़ों रुपए का भर्ती घोटाला उजागर किए जाने के बाद रेलवे ने 27 जून को विभिन्न पदों के लिए होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी है। परीक्षा की नई तारीख की घोषणा रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द करेगा। रेलवे भर्ती बोर्ड, अजमेर के अध्यक्ष बीडीएस कासवान के मुताबिक 27 जून की परीक्षा अजमेर रेलवे भर्ती बोर्ड से संबंधित गुड्स गार्डस के 80 और इंक्वायरी कम रिजर्वेशन क्लर्क के 8 पदों के लिए होनी थी।

सीबीआई ने शुक्रवार को खुलासा किया कि छह जून को हुई सहायक लोको पायलट की परीक्षा और 13 जून को हुई सहायक स्टेशन मास्टर की परीक्षा के पर्चे लीक किए गए थे। इस संबंध में रायपुर के तत्कालीन एडीशनल डिवीजनल रेलवे मैनेजर ए. जगन्नाथ और मुंबई रेलवे भर्ती बोर्ड के चेयरमैन एसएम शर्मा के बेटे समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। रेलवे ने एसएम शर्मा को निलंबित कर दिया था(दैनिक भास्कर,अजमेर,20.6.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।