स्नातक में प्रवेश के लिए पटना विवि के साथ मगध विवि ने भी प्रक्रिया शुरु कर दी है। लगभग सभी कालेजों में आवेदन प्रपत्रों की बिक्री होने लगी है। उधर, शुक्रवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटरमीडिएट रिजल्ट के प्रकाशित होने के साथ स्नातक में नामांकन के लिए सभी रिजल्ट आउट हो चुके हैं। ऐसे में अब संभावित कट आफ मार्क्स का अनुमान लगाया जा रहा है। विशेष बात यह भी है कि पटना विवि में हिंदी, उर्दू, दर्शनशास्त्र में सीधा नामांकन लिया जायेगा। सभी कालेजों में फार्म उपलब्ध स्नातक में नामांकन के लिए पटना क्षेत्रांतर्गत मगध विवि के कई कालेज भी फार्म बेंचना शुरू कर चुके हैं। कालेज आफ कामर्स के प्रभारी प्राचार्य प्रो. अशोक कुमार ने बताया कि स्नातक में नामांकन के लिए फार्म 20 जून तक दिए जाएंगे। जेडी वीमेंस कालेज में भी फार्म मिलने लगे हैं। उधर, टीपीएस कालेज व अरविंद महिला कालेज में 25 जून तक फार्म दिए जाएंगे। अरविंद महिला कालेज में शनिवार से तो एएन कालेज में सोमवार से फार्म बिकने शुरु हो रहे हैं। उधर, पटना विवि के वाणिज्य महाविद्यालय, पटना वीमेंस कालेज, पटना कालेज, साइंस कालेज, मगध महिला कालेज व बीएन कालेज में भी आवेदन प्रपत्रों की बिक्री हो रही है। विज्ञान में प्रवेश को चाहिए 80-85 फीसदी अंक पटना विवि में नियमानुसार सभी क्वालीफाइंग परीक्षाओं (सीबीएसई, आईसीएसई व बीएसईबी) आदि के प्रतिशत प्राप्तांकों को नार्मलाइजेशन पद्धति के तहत एकरूपता देकर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। अब 10वीं व इंटरमीडिएट के सभी रिजल्ट के आउट होने के बाद कालेज कर्मी कट आफ मार्क्स के पहले के वर्षो की तरह ही रहने का अनुमान लगा रहे हैं। विज्ञान के लिए 80-85 तो कला व वाणिज्य के लिए 60-65 प्रतिशत जरूरी बताया जा रहा है। मगध विवि के कालेजों में भी नामांकन के लिए विज्ञान में 75 प्रतिशत तो कला व वाणिज्य में 55 से 60 प्रतिशत प्राप्तांक जरूरी बताया जा रहा है। विशेष कोटा में नामांकन को जरूरी नहीं मेरिट लिस्ट पटना विवि के कुछ कालेजों में कुछ खास विषयों की पढ़ाई को प्रोत्साहित करने के लिए स्पेशल कोटा के तहत बिना मेरिट लिस्ट के भी प्रवेश संभव है। बीएन कालेज के प्राचार्य डा. राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि उनके कालेज में हिंदी, दर्शनशास्त्र व उर्दू विषयों में आनर्स में एडमिशन के लिए विशेष कोटा के तहत आवेदन करने पर मेरिट लिस्ट में आए बगैर ही नामांकन संभव है(दैनिक जागरण,पटना,5 जून,2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।