दिल्ली विश्वविद्यालय में एक कालेज विश्र्वविद्यालय से भी पुराना है। इसकी स्थापना कृष्णदासजी गरवाले ने 1899 में चांदनी चौक के एक छोटे से भवन में की थी। 1902 में यह कश्मीरी गेट स्थित एक हवेली में स्थानांतरित हुआ। फिर 1953 में यह अपने वर्तमान भवन में आया। यहां के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद व कला-संस्कृति आदि की गतिविधियों में भी अव्वल आते रहे हैं। दिल्ली का यह एकमात्र कालेज है, जहां 1935 से स्टूडेंट पार्लियामेंट का संचालन हो रहा है। विद्यार्थियों को रोजगार दिलाने में भी कालेज सहायता करता है।
स्नातक पाठ्यक्रम
* बीए आनर्स (अर्थशास्त्र)
* बीए आनर्स (हिंदी)
* बीए आनर्स (संस्कृत)
* बीए आनर्स (समाजशास्त्र)* बीए आनर्स (इतिहास)
* बीए आनर्स (राजनीति विज्ञान)
* बीए आनर्स (अंग्रेजी)
*बीए आनर्स (गणित)
* बीए आनर्स (दर्शनशास्त्र)
* बीए आनर्स (म्यूजिक)
* बीए
* बीएससी आनर्स (वनस्पति विज्ञान)
*बीएससी आनर्स (प्राणी विज्ञान)
*बीएससी आनर्स (रसायन विज्ञान)
*बीएससी आनर्स (गणित)
* बीएससी आनर्स (भौतिकी)
* बीएससी आनर्स (सांख्यिकी)
*बीएससी (इलेक्ट्रानिक्स)
*बीएससी (फिजिकल साइंस)
* बीकाम आनर्स महत्वपूर्ण तिथियां
* नामांकन फार्म : 28 मई से उपलब्ध
* फार्म जमा करने की अंतिम तिथि: 11 जून
* पहला कट आफ लिस्ट : 22 जून
* दूसरा कट आफ लिस्ट : 26 जून
चयन प्रक्रिया
कालेज में नामांकन के लिए विद्यार्थी विवि के कामन एडमिशन फार्म पर आवेदन करते हैं। यह विवि के नार्थ कैंपस में डीन (छात्र कल्याण), करोड़ीमल कालेज, विवि कला संकाय व स्वामी श्रद्धानंद कालेज सहित दिल्ली के विभिन्न कालेजों में उपलब्ध है। बीए आनर्स (अंग्रेजी व म्यूजिक) में नामांकन विवि के कला संकाय के संबंधित विभागों के माध्यम से होंगे। चुने गए आवेदकों का नामांकन कट आफ लिस्ट के आधार पर होगा।
पात्रता :
आवेदकों को संबंधित विषय में त्रिवर्षीय स्नातक डिग्रीधारी होना चाहिए।
हास्टल :
कालेज के छात्रों के लिए एक छात्रावास हैं। इसमें 300 छात्रों के रहने की व्यवस्था है। छात्र-छात्राओं को विवि के छात्रावासों में भी जगह मिलती है। एडमिशन हेल्पलाइन 011-41602112/ 26912546
(अमित आलोक,दैनिक जागरण,5 जून,2010)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।