मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

19 जून 2010

आम्रपाली देगा बिहार में सौ फीसदी जाब गारंटी व अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण

आज के दौर में होटल मैनेजमेंट में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। अच्छे पैकेज वाली इन नौकरियों के लिए बिहार के युवाओं को तैयार करने के लिए आम्रपाली इंस्टीट्यूट न केवल उन्हें विश्र्वस्तरीय प्रशिक्षण देगा अपितु अपग्रेडेशन के लिए आस्ट्रेलिया व अमेरिका जैसे देशों में भी प्रशिक्षित करवायेगा। उक्त जानकारी आम्रपाली गु्रप आफ कंपनीज के मुख्य महाप्रबंधक अनिल शर्मा ने शुक्रवार को विद्यापति भवन में हास्पिटलिटी मैनेजमेंट में करियर विषय पर आयोजित सेमिनार में कहीं। इसका आयोजन आम्रपाली ग्रुप आफ एजुकेशन एवं ब्रिटिश लिंग्वा के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। अनिल शर्मा ने बताया कि पटना समेत अन्य कई जगहों पर पांच सितारा होटल बनाने जा रहा है। ग्रुप जल्द ही दस नए होटल खोलेगा। प्रदेश में होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट खोलने का उद्देश्य पैसा कमाना न होकर अपने बच्चों को वैश्रि्वक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना है। संस्थान अपने छात्रों को सौ फीसदी जाब की गारंटी भी देगा। आम्रपाली के डीन एसके सिंह ने कहा कि भारत सदैव से पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है। इस कारण होटल व्यवसाय में काफी विकास हुआ है। डिप्टी डायरेक्टर आलोक कुमार ने कहा कि इस संस्थान का पठन-पाठन अंतरराष्ट्रीय स्तर का है और इस संस्थान का उद्घाटन भी मलेशिया के मंत्री ने किया है। ब्रिटिश लिंग्वा के प्रबंध निदेशक डा. बीरबल झा ने कहा कि भारत महाशक्ति के तौर पर उभर रहा है, इसमें हास्पिटलिटी मैनेजमेंट की भूमिका अहम होगी(दैनिक जागरण,पटना,19.6.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।