इंदिरा गांधी राष्ट्रीय खुला विश्र्वविद्यालय (इग्नू) में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एक खुशखबरी है कि अब वे विलम्ब शुल्क सहित 30 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र क्षेत्रीय केन्द्र पटना के अलावा इग्नू के सभी अध्ययन केन्द्रों पर मौजूद हैं। इग्नू के क्षेत्रीय अधिकारी डा.ए.एन.त्रिपाठी ने बताया कि जुलाई सत्र में प्रवेश पाने वाले छात्र 200 विलंब शुल्क के साथ 30 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। इग्नू से एम.ए. हिन्दी, अंग्रेजी, इतिहास, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान आदि विषयों किया जा सकता है। आवेदन पत्र का कीमत सौ रुपये रखा गया है। मालूम हो कि 31 मई को इग्नू में नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गयी थी। लेकिन छात्रों के हितों को देखते विश्वविद्यालय प्रशासन ने नामांकन तिथि आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है(दैनिक जागरण,19.6.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।