मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

08 जून 2010

राजस्थान बोर्ड ने माइग्रेशन भिजवाए

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीनियर सैकण्डरी साइंस परीक्षा 2010 के सभी माइग्रेशन प्रमाण-पत्र संबंधित विद्यालयों को भिजवा दिए हैं। इस सप्ताह के अंत तक प्रमाण-पत्र विद्यार्थियों को मिलना शुरू हो जाएंगे।

बोर्ड अध्यक्ष डॉ.सुभाष गर्ग ने बताया कि नई व्यवस्था से परीक्षा में उत्तीर्ण उन विद्यार्थियों को फायदा होगा, जो पढने के लिए बाहर जा रहे हैं। गौरतलब है कि हर साल प्रदेश के दूर-दराज से हजारों विद्यार्थी प्रतिदिन बोर्ड कार्यालय में माइग्रेशन प्रमाण-पत्र लेने आते थे। अब उन्हें राहत मिलेगी। नियमित विद्यार्थी अपने स्कूल तथा स्वयंपाठी विद्यार्थी अपने परीक्षा केंद्र पर पचास रूपए जमा करा कर माइग्रेशन प्रमाण-पत्र हासिल कर सकते हैं(राजस्थान पत्रिका, 08 जून 2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।