मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

08 जून 2010

सीए स्टूडेंट नेशनल कन्वेन्शन 12 से

भारतीय सीए संस्थान के बोर्ड ऑफ स्टडीज के तत्वावधान में 12जून को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में स्टूडेंट्स के लिए दो दिवसीय नेशनल कन्वेशन शुरू होगा। जयपुर ब्रांच के चेयरमैन सीएल यादव ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इस कन्वेशन में देशभर से करीब 2000 स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे। कन्वेशन का उद्घाटन मुख्य अतिथि इंस्टीट्यूट के प्रेसिडेंट सीए अमरजीत चौपड़ा करेंगे। वाइस प्रेसिडेंट सीए जी रामास्वामी गेस्ट ऑफ ऑनर होंगे।

सन् 2008 के बाद यह कन्वेशन जयपुर में आयोजित किया जा रहा है। इसमें चार तकनीकी सेशन होंगे। सेंट्रल कौंसिल मेंबर सीए विजय गर्ग ने बताया कि पहला तकनीकी सेशन अकाउंटिंग एंड फाइनेशियल रिपोर्टिंग पर होगा। इस सत्र में अकाउंटिग स्टैंडर्स-प्रैक्टिकल ओरिएंटेशन एंड अपडेशन पर नई दिल्ली के सीए डीएस रावत प्रेजेंटेशन देंगे। डेरिवेटिवस-इनडेथ एनालिसिस पर सीए जेके शाह प्रजेंटेशन देंगे।

दूसरे तकनीकी सेशन में ऑडिटिंग एंड अकाउंटिंग स्टैण्डर्स पर इंदौर के सीए असीम त्रिवेदी, स्टेप्स फार सक्सैस पर मुंबई के सीए भावेश भट्ट स्टूडेंट्स की नॉलेज अपडेट करेंगे। 13 जून को टैक्सेशन-डायरेक्ट एंड इनडायरेक्ट टॉपिक पर दिल्ली से आए डॉ. गिरीश आहूजा डायरेक्ट टैक्सेस एंड इट्स सिस्टमेटिक एप्रोच पर प्रजेंटेशन देंगे। इसके अलावा पर्सनलिटी डवलपमेंट और गोल सैटिंग पर भी प्रजेंटेशन होगा। यह पहला अवसर होगा जब स्टूडेंट्स को टैक्सट बुक के लेखक से सीधा संवाद कर पाएंगे। (Pranita Bhardwaj,राजस्थान पत्रिका, 08 जून 2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।