दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में दाखिले का काम आज से शुरू हो रहा है। फॉर्म नहीं छपने के कारण संस्थान ने फॉर्म बिक्री और दाखिले की कार्यक्रम तिथि तीन दिन आगे ब़ढ़ाकर ४ जून से कर दी है। उधर एसओएल में दाखिले में देरी का असर रेगुलर पर प़ड़ा है। फार्मों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले ब़ढ़ी है।
विश्वविद्यालय में इस पत्राचार संस्थान में हर साल करीब डेढ लाख से भी अधिक छात्र दाखिला लेते हैं। यहां पांच कोर्सेज की प़ढ़ाई होती है जिनमें बीए प्रोग्राम, बीकॉम प्रोग्राम, बीकॉम ऑनर्स, अंग्रेजी ऑनर्स और राजनीतिशास्त्र ऑनर्स है। इन कोर्सों में दाखिला २९ अक्तूबर तक चलेगा। ३१ अगस्त तक बिना विलंब शुल्क के दाखिला होगा। इसके बाद विलम्ब शुल्क के साथ दाखिला मिलेगा। दाखिला नार्थ कैंपस और साउथ कैंपस बने सेंटरों पर होगा। संस्थान अपने यहां छात्रों को फार्म भरने के साथ ही दाखिला देने का काम भी करता है।
एसओएल में इस बार बीए प्रोग्राम और बीकॉम प्रोग्राम में दाखिले की नियमावली में संशोधन किया गया है। इसके तहत इन कोर्सों में ऐसे छात्रों को दाखिला नहीं मिलेगा जिनके १२वीं में ४० फीसदी से कम अंक है। आनर्स कोर्स में दाखिले के लिए न्यूनत्तम अंक फीसदी ४५ रखी गई है। इससे कम अंक आने पर छात्रों को किसी भी ऑनर्स कोर्स में दाखिला नहीं दिया जाता है। संस्थान दाखिले के साथ साथ अध्ययन सामग्री भी छात्रों को मुहैया करा देता है। उधर एसओएल के इस नए क्राइटेरिया से उन छात्रों को खासी परेशानी होगी जिनके अंक बोर्ड परीक्षा में ४० फीसदी से कम हैं। हालांकि एसओएल के शिक्षक व विश्वविद्यालय में ज्वाइंट डीन सुमन वर्मा ने बताया कि इस नियमावली से १२वीं बोर्ड में नेशनल ओपन स्कूल और सीबीएसई के करीब १६०० छात्र बाहर रहेंगे। उनके अंक इससे कम आए हैं। इन दोनों के अलावा पिछले साल और दूसरे बोर्ड के सैक़ड़ों छात्रों को भी दाखिला नहीं मिलेगा।स्नातक में दाखिले का कार्यक्रम
फार्म बिक्री और दाखिले की आखिरी तिथि २९ अक्तूबर
एमए में दाखिले का कार्यक्रम
कोर्स रजिस्ट्रेशन तिथि प्रवेश परीक्षा
राजनीतिशास्त्र ३० जून तक ७ जुलाई
संस्कृत १ जून से ३० जून ५ जुलाई
एमकॉम २१ जून तक २७ जून
एसओएल में एमए हिन्दी और इतिहास में फार्म भरे जा चुके हैं। यहां प्रवेश परीक्षा होनी बाकी है।
विश्वविद्यालय में इस पत्राचार संस्थान में हर साल करीब डेढ लाख से भी अधिक छात्र दाखिला लेते हैं। यहां पांच कोर्सेज की प़ढ़ाई होती है जिनमें बीए प्रोग्राम, बीकॉम प्रोग्राम, बीकॉम ऑनर्स, अंग्रेजी ऑनर्स और राजनीतिशास्त्र ऑनर्स है। इन कोर्सों में दाखिला २९ अक्तूबर तक चलेगा। ३१ अगस्त तक बिना विलंब शुल्क के दाखिला होगा। इसके बाद विलम्ब शुल्क के साथ दाखिला मिलेगा। दाखिला नार्थ कैंपस और साउथ कैंपस बने सेंटरों पर होगा। संस्थान अपने यहां छात्रों को फार्म भरने के साथ ही दाखिला देने का काम भी करता है।
एसओएल में इस बार बीए प्रोग्राम और बीकॉम प्रोग्राम में दाखिले की नियमावली में संशोधन किया गया है। इसके तहत इन कोर्सों में ऐसे छात्रों को दाखिला नहीं मिलेगा जिनके १२वीं में ४० फीसदी से कम अंक है। आनर्स कोर्स में दाखिले के लिए न्यूनत्तम अंक फीसदी ४५ रखी गई है। इससे कम अंक आने पर छात्रों को किसी भी ऑनर्स कोर्स में दाखिला नहीं दिया जाता है। संस्थान दाखिले के साथ साथ अध्ययन सामग्री भी छात्रों को मुहैया करा देता है। उधर एसओएल के इस नए क्राइटेरिया से उन छात्रों को खासी परेशानी होगी जिनके अंक बोर्ड परीक्षा में ४० फीसदी से कम हैं। हालांकि एसओएल के शिक्षक व विश्वविद्यालय में ज्वाइंट डीन सुमन वर्मा ने बताया कि इस नियमावली से १२वीं बोर्ड में नेशनल ओपन स्कूल और सीबीएसई के करीब १६०० छात्र बाहर रहेंगे। उनके अंक इससे कम आए हैं। इन दोनों के अलावा पिछले साल और दूसरे बोर्ड के सैक़ड़ों छात्रों को भी दाखिला नहीं मिलेगा।स्नातक में दाखिले का कार्यक्रम
फार्म बिक्री और दाखिले की आखिरी तिथि २९ अक्तूबर
एमए में दाखिले का कार्यक्रम
कोर्स रजिस्ट्रेशन तिथि प्रवेश परीक्षा
राजनीतिशास्त्र ३० जून तक ७ जुलाई
संस्कृत १ जून से ३० जून ५ जुलाई
एमकॉम २१ जून तक २७ जून
एसओएल में एमए हिन्दी और इतिहास में फार्म भरे जा चुके हैं। यहां प्रवेश परीक्षा होनी बाकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।