रेलवे अब तक की सबसे बड़ी संयुक्त परीक्षा रविवार से शुरू करने जा रहा है, जिसमें लगभग 70 लाख उम्मीदवार 40,000 पदों के लिए शामिल होंगे। ऐसा पहली बार होगा, जब उम्मीदवार हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू के अलावा अपनी क्षेत्रीय भाषाओं में भी परीक्षा दे सकते हैं। इस परीक्षा के जरिए स्टेशन मास्टर, गार्ड और तकनीकी सुपरवाइजर से लेकर सहायक लोको पायलट एवं लिपिकीय जैसे 24 श्रेणियों में पदों को रेलवे भर्ती बोर्ड भरेगा। रेलवे में फिलहाल लगभग दो लाख पद खाली हैं। सिर्फ सहायक लोको पायलट श्रेणी के 12,000 पदों के लिए लगभग आठ लाख उम्मीदवारों ने फार्म भरा है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विवेक सहाय ने बृहस्पतिवार को बताया कि हम कुछ रिक्त पदों को भरने के लिए 6 जून, 13 जून को और जुलाई में भी पहली बार अखिल भारतीय स्तर पर परीक्षा आयोजित कर रहे हैं। पहली बार रेलवे की संयुक्त परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है(दैनिक जागरण,राष्ट्रीय संस्करण,4 जून,2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।