भारतीय प्रबंधन संस्थान ,अहमदाबाद ने चालू साल से स्पोर्टस मैनेजमेंट का पाठ पढ़ाने का निर्णय लिया है। दुनियाभर में खेलों की बढ़ती लोकप्रियता के मद्देनजर संस्थान ने यह निर्णय लिया है। इसके अलावा मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम (एमडीपी)में 11 नए कोर्स शुरु करने का भी निर्णय लिया गया है।
आईआईएमए के निदेशक समीर बरुआ ने बताया कि मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम के लिए 67 कोर्स तय किए गए हैं। इसमें अधिकांश कोर्स पिछले साल के ही हैं जबकि 11 नए कोर्स शामिल किए गए हैं। इन नए कोर्सो में एक प्रोफेशनल मैनेजमेंट ऑफ स्पोर्टस ऑर्गनाइजेशन शुरु करने का निर्णय लिया गया है। इस कोर्स की फीस 80 हजार तय की गई है और मैनेजमेंट में ग्रेजुएट उन विद्यार्थियों को जो खेल में रुचि रखते हैं उन्हें प्रवेश दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के विद्यार्थियों के लिए छह नए इलेक्टिव कोर्स की भी घोषणा की गई। इसमें न्यू टेक्नोलॉजी एप्लिेकेशन,डिजाइन व बिजनेस मॉडल,कम्यूनिकेटिंग कॉपरेरेट रेपुटेशन, पब्लिक फाइनेंस,रेवन्यू मैनेजमेंट एंड डायनामिक प्राइजिंग, न्यू प्रोडक्ट स्ट्रेटजी व पब्लिक पॉलिसी का समावेश है। आईआईएमए द्वारा फैकल्टी मेंबरों को पहले एक ही साथ पांच साल का अवकाश दिया जाता था लेकिन इस निर्णय को निरस्त कर अब मात्र दो साल अवकाश देने का निर्णय लिया गया है।
संस्थान के निदेशक समीर बरुआ ने बताया कि कोई फैकल्टी को अन्य आईआईएम में निदेशक पद मिले तो वह दो साल के बाद यह तय करने में सक्षम रहेगा कि उसे फिर से संस्थान में फैकल्टी मेंबर के तौर पर आना है या नहीं। यही वजह है कि पांच साल के अवकाश को निरस्त कर दो साल करने का निर्णय लिया गया है(दैनिक भास्कर,अहमदाबाद,24.6.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।