मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

28 जून 2010

पंजाब के 160 छात्रों को मिलेगी 1 करोड़ की स्कॉलरशिप

इमिग्रेशन कंसल्टेंसी कंपनी ‘हेल्दीवे’ की ओर से रविवार को चंडीगढ़ के होटल माउंटव्यू में आयोजित स्कॉलरशिप टेस्ट में ट्राईसिटी के 500 स्टूडेंट अपीयर हुए। कुल एक करोड़ रुपये की यह स्कॉलरशिप 160 स्टूडेंट्स को दी जानी है।

कंपनी के एमडी अमित कक्कड़ ने बताया कि स्कॉलरशिप टेस्ट 11 शहरों में आयोजित किया जा रहा है। चंडीगढ़ से पहले अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, फिरोजपुर में टेस्ट हो चुका है। अब गंगानगर, दिल्ली, करनाल, देहरादून, सोलन और शिमला में होगा। करीब दो हजार स्टूडेंट यह टेस्ट दे चुके हैं। कक्कड़ ने बताया कि स्कॉलरशिप चार श्रेणियों में दी जाएगी। पहली श्रेणी में दस स्टूडेंट्स को एक साल की पूरी ट्यूशन फीस माफ होगी।

दूसरी में 20 स्टूडेंट्स की 75 फीसदी, तीसरी श्रेणी में 30 स्टूडेंट्स की 50 फीसदी ट्यूशन फीस माफ होगी। चौथी श्रेणी में 100 स्टूडेंट्स को वन-वे एयर टिकट दिया जाएगा और एंबेसी फीस रिफंड होगी। टेस्ट में क्वालिफाई करने वालों में से लकी ड्रा के जरिये 160 स्टूडेंट चुने जाएंगे। ड्रा 7 अगस्त को चंडीगढ़ में होगा(दैनिक भास्कर,चंडीगढ़,228.6.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।