महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर की एम.फिल.-पीएचडी संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2010 का आयोजन एक अगस्त को प्रस्तावित किया गया है।
परीक्षा समन्वयक ने बताया कि परीक्षा के लिए आवेदन-पत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि 25 जून निर्धारित की गई हैं। परीक्षा का आयोजन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (एम.फिल./पीएचडी उपाधि के लिए न्यूनतम मानक एवं प्रक्रिया) विनियम 2009 के प्रावधान के अनुसार किया जाएगा। संयुक्त प्रवेश परीक्षा में कुल एक सौ प्रश्न पूछे जाएंगे।
प्रत्येक प्रश्न तीन अंकों का होगा तथा प्रत्येक गलत उत्तर पर एक अंक काट लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा संबंधी पाठ्यक्रम, पात्रता, सीटों की संख्या और शुल्क आदि की पूर्ण जानकारी विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध हैं(राजस्थान पत्रिका,बीकानेर,5 जून,2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।