दिल्ली विश्वविद्यालय में मिशन एडमिशन प्रक्रिया जोर-शोर पर है। आलम ये है कि फॉर्म का आंकड़ा एक लाख से अधिक हो चुका है यानी हर सीट के दो से अधिक दावेदार हो चुके हैं। ऐसे में यहां छात्रों के पास पंरापरागत डिग्री कोर्सेस के अलावा विदेशी भाषाओं में डिग्री प्रोग्राम्स करने के लिए भरपूर मौके हैं। इसके अलावा कई कॉलेज भी अपने-अपने स्तर पर विदेशी भाषाओं में शॉर्ट-टर्म सर्टिफिकेट, डिप्लोमा व एडवांस डिप्लोमा कोर्स कराते हैं। डीयू के नॉर्थ कैंपस की आर्ट्स फैकल्टी स्थित जर्मनिक एंड रशियन स्टडीज विभाग में चार विदेशी भाषाओं में डिग्री प्रोग्राम्स कराए जाते हैं। यहां से छात्र फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश, इटालियन भाषाओं में बीए (ऑनर्स) डिग्री कर सकते हैं। डीयू अधिकारियों के मुताबिक इन चार भाषाओं के कोर्सेस में एडमिशन फॉर्म 28 मई से मिलना शुरू हो चुके हैं जो 11 जून तक मिलेंगे। इन डिग्री प्रोगामों में दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर किए जाते हैं। जिन छात्रों के बारहवीं कक्षा में 45 फीसदी अंक आए हैं, वे इस प्रवेश परीक्षा में बैठ सकते हैं। दाखिले में 70 फीसदी वरीयता बारहवीं में आए अंक को दिए जाते हैं, जबकि प्रवेश परीक्षा में आए नंबरों को 30 प्रतिशत की अहमियत दी जाती है। जर्मनिक एंड रशियन स्टडीज विभाग के अधिकारियों का कहना है कि डिग्री प्रोग्राम करने के बाद छात्रों के पास नौकरी की बहुत अधिक संभावनाएं होते हैं। कोर्स करने के बाद छात्र दुभाषिया, विदेशी दूतावास, अनुवादक, भाषा शिक्षक, टूरिस्ट गाइड और कॉल सेंटर में जॉब कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र कई कॉलेजों द्वारा कराए जाने वाले विदेशी भाषाओं में शॉर्टटर्म कोर्स कराए जाते हैं। किसी कॉलेज के छात्र दूसरे कॉलेज के भाषिक कोर्सेस में दाखिला ले सकते हैं। वर्तमान में भाषा कि ओर लोगों का झुकाव बढ़ रहा है। एक से अधिक भाषाओं पर अच्छा नियंत्रण रखने वालों के लिए रोजगार के अवसर पहले की तुलना में कहीं बढ़ गए है। विदेशी भाषाओं में शॉर्टटर्म सर्टिफिकेट,डिप्लोमा व एडवांस डिप्लोमा कोर्स करने के लिए छात्रों को अलग से समय नहीं निकालना पड़ता, छात्र रेगुलर कोर्स के साथ ये कोर्स कर सकतें हैं। विदेशी भाषाओं में शॉर्ट-टर्म कोर्स वाले कॉलेज 1. दौलतराम कॉलेज - फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश व रशियन में सर्टिफिकेट कोर्स
2. हंसराज कॉलेज - फ्रेंच व जर्मन में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा एडवांस डिप्लोमा
3. हिन्दू कॉलेज - फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश व रशियन में सर्टिफिकेट
4. आईपी कॉलेज - स्पेनिश में डिप्लोमा, जर्मन व फ्रेंच में सर्टिफिकेट
5. मिरांडा कॉलेज - फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश व रशियन में सर्टिफिकेट कोर्स
6. सत्यवती कॉलेज - फ्रेंच व जर्मन में डिप्लोमा व सर्टिफिकेट
7. गुरूगोविन्द्र सिंह ऑफ कॉमर्स - फ्रेंच व स्पेनिश में सर्टिफिकेट
8. स्टीफेंस कॉलेज - फ्रेंच व जर्मन में सर्टिफिकेट व डिप्लोमा
9. रामजस कॉलेज- फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश, इटेलियन, रशियन में सर्टिफिकेट
10.स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज -जर्मन, फ्रेंच व रशियन में सर्टिफिकेट
11.दीनदयाल उपाध्यय -रशियन में सर्टिफिकेट डिप्लोमा
12.आचार्य नरेन्द्र देव - फ्रेंच, जर्मन व स्पेनिश में सर्टिफिकेट
13.कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज फ्रेंच व जर्मन में सर्टिफिकेट डिप्लोमा
14.दयाल सिंह- जर्मन स्पेनिश व रशियन में सर्टिफिकेट डिप्लोमा
15.गार्गी कॉलेज - जर्मन व रशियन में सर्टिफिकेट व डिप्लोमा
16.जीसस एडं मेरी- फ्रेंच (एडवांस)रशियन स्पेनिश सर्टिफिकेट व डिप्लोमा
17.कमला नेहरू - फ्रेंच में सर्टिफिकेट व डिप्लोमा
18.एलएसआर कॉलेज - फ्रेंच, जर्मन व रशियन सर्टिफिकेट डिप्लोमा
19.राम लाल आनंद - स्पेनिश व रशियन में सर्टिफिकेट
20.वेंकटेश्वर कॉलेज- जर्मन व रशियन में सर्टिफिकेट व डिप्लोमा
21.सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज -स्पेनिश व जर्मन में सर्टिफिकेट
22.जाकिर हुसैन कॉलेज -रशियन में सर्टिफिकेट व डिप्लोमा
23.अदिति कॉलेज- रशियन में डिप्लोमा सर्टिफिकेट
24.भारती कॉलेज - जर्मन व फ्रेंच में सर्टिफिकेट
25.देशबंधु- रशियन में डिप्लोमा व सर्टिफिकेट
26.जानकी देवी महाविद्यालय - रशियन में डिप्लोमा व सर्टिफिकेट
मुख्य समाचारः
06 जून 2010
दिल्ली में विदेशी भाषाओं में अध्ययन के अवसर
(हिंदुस्तान,दिल्ली,5 जून,2010)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।