राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर राज्य के सभी जिलों में ऑनलाइन सेवा केन्द्रों की स्थापना करेगा। दो साल की अवधि में यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इस साल कोटा सहित सभी संभाग मुख्यालयों पर सेवा केन्द्रों की स्थापना हो जाएगी।
सेवा केन्द्र खुलने के बाद विद्यार्थियों को डुप्लीकेट अंकतालिका, प्रमाण पत्र और अन्य कार्य से अजमेर जाने की आवश्यकता नहीं पडेगी। सेवा केन्द्र डाइट केन्द्रों में खोले जाएंगे।
कोटा आए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सुभाष गर्ग ने बताया कि इस साल से बोर्ड के परीक्षा फार्म ऑनलाइन भराए जाएंगे। इसके लिए सरकारी एजेंसी राजकॉम से अनुबंध हो गया है। जो स्कूलों में जाकर यह काम करेगी। यह प्रक्रिया दो साल तक प्रायोगिक तौर पर अपनाई जाएगी। इसके बाद सफल होने पर पुरानी व्यवस्था को खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूल परीक्षा शुल्क भी सीधे बैंक में जमा करा सकेंगे। इसके लिए स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर को अधिकृत किया गया है।
किताबें होंगी ऑनलाइन
गर्ग ने कहा कि इस साल कक्षा 9वीं और 11वीं में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू कर दिया गया है। पुस्तकों की आपूर्ति का कार्य शुरू हो गया है। एक जुलाई से पहले पुस्तकें उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी पुस्तकों को सात दिन के भीतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन कर दिया जाएगा। किसी कारण से पुस्तकें उपलब्ध नहीं होने पर शिक्षक इंटरनेट से पाठ (चेप्टर) डाउनलोड करके अध्यापन करा सकेंगे। अगले साल 10वीं और 12वीं कक्षा में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू कर दिया जाएगा।
नवाचार के लिए होंगे प्रयोग
उन्होंने बताया कि शिक्षकों के ज्ञान को अद्यतन करने और शैक्षणिक विधियों को ज्यादा सरल बनाने के लिए नवाचार के प्रयोग शुरू किए जाएंगे। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कमेटी का गठन किया गया है। कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों में प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति रूझान पैदा करने के लिए बोर्ड की ओर से राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें सभी विषयों को शामिल किया जाएगा।
कमजोर वर्ग को इमदाद
उन्होंने कहा कि बोर्ड आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों की भी मदद करेगा। मेरिट में आने वाले जरूरतमंद विद्यार्थियों को बोर्ड की ओर से वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। अगले वर्ष से दसवीं और बारहवीं परीक्षा की अंक तालिका के साथ बोर्ड प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराएगा(राजस्थान पत्रिका,कोटा,21.6.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।