मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

06 जून 2010

ग्रेटर नोएडा में भी दाखिले की तैयारियां शुरू

यूपीटीयू से विभिन्न इंजीनियरिंग व आर्किटेक्ट कॉलेजों को अभी तक काउंसलिंग के डेट नहीं मिलने से 10 जुलाई से होने वाली काउंसलिंग को लेकर असमंजस की स्थिति बनी है। लेकिन काउंसलिंग की संभावित तिथि को ध्यान में रखते हुए इंजीनियरिंग कॉलेजों ने दाखिले की तैयारियां शुरू कर दी है।

यूपीटीयू के नार्म्स के मुताबिक ग्रेनो के प्रतिष्ठित गलगोटिया, आईईसी, जीएनआईटी, एनआईआईटी, आईटीएस,जीएल बजाज, हिन्दुस्तान इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्नोलोजी कॉलेजों ने दाखिले संबंधी जानकारियां अपने वेबसाइट जारी कर दिया है। गुगल पर इंस्टीटय़ूट का नाम टाइप कर विभिन्न कॉलेजों में दाखिले संबंधी जानकारियां हासिल की जा सकती है। पिछले बार की तरह इस बार भी गलगोटिया इंस्टीटय़ूट,आईईसी व जीएनआईटी में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग के लिए सिविल, सीएस, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स, मैक्निकल व आईटी के लिए 120-120 सीटों पर दाखिला होगा।

डायरेक्ट एडमिशन

नार्म्स के मुताबिक बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग के विभिन्न ट्रेडों में दाखिले के लिए यूपीटीयू की 60 हजार व एईईई की डेढ़ लाख की रैकिंग वाले छात्रों को दाखिला आसानी से मिल जाएगा। लेकिन इससे नीचे वालों को इंस्टीटय़ूट के ऑन लाइन टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर दाखिला मिलेगा।

फीस स्ट्रक्चर

निजी संस्थानों के अनुसार मौजूदा फीस स्ट्रक्चर में कोई खास बढोत्तरी नहीं की गई। मेरिट लिस्ट के टॉप रैंकिंग वाले छात्रों को यूपीटीयू की निर्धारित फीस (75-80 हजार) ही देनी होगी। कम रैकिंग वालों को यूपीटीयू के अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर के अनुसार इंस्टीटय़ूट की निर्धारित फीस देनी होगी।

हॉस्टल

ऐजुकेशन हब ग्रेटर नोएडा में इस समय में सौ से अधिक निजी संस्थान हैं, इनमें चालू 58 में से इस बार करीब 27 संस्थानों में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग के विभिन्न ट्रेडों में दाखिला होना है। अथॉरिटी का डंडा चलने से गलगोटिया, आईईसी, जीएनआईटी,जीएल बजाज,हिन्दुस्तान इंस्टीटय़ूट सभी हॉस्टल सुविधा का दावा किया है। जीएनआईटी के डायरेक्टर विष्णु गुप्ता के अनुसार इंस्टीटय़ूट के हॉस्टल में 1200 छात्रों के रहने की व्यवस्था है।

नया कोर्स

इस बार शारदा यूनिवर्सिटी ने नैनो साइंस, इंफॉरमेशन डाटा स्टोरेज, कम्प्यूटर साइंस व आईटी में एमटेक शुरू किया है। वहीं आईईसी कॉलेज ने पोस्ट ग्रेजुएशन में इलेक्ट्रिकल पावर सिस्टम व कम्प्यूटर साइंस शुरू किया है(हिंदुस्तान,दिल्ली,5 जून,2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।