जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के विधि संकाय में अगले शैक्षणिक सत्र से शुरू होने वाले पांच वर्षीय विधि पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। संकाय के डीन प्रो.रामनिवास शर्मा ने मंगलवार को पत्रकारों को इसकी जानकारी दी।
प्रो. शर्मा ने बताया कि जेएनवीयू में शुरू होने वाले इस कोर्स में बीए एलएलबी व बीबीए एलएलबी कोर्स में 30-30 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। सीनियर हायर सैकंडरी में 50 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल करने वाले विद्यार्थी इस कोर्स में प्रवेश के लिए योग्य होगें। संकाय तथा इंजकॉल की स्टॉलों पर प्रवेश फार्म की बिक्री शुरू हो गई है तथा 14 जून तक फार्म बिना विलंब शुल्क के जमा करवाए जा सकते है। विलंब शुल्क के साथ संकाय में फार्म 21 जून तक स्वीकार किए जाएंगे। इस कोर्स की फीस 33 हजार रुपए सालाना तय की गई है। प्रो. शर्मा ने कहा कि इन कोर्स में विद्यार्थियों का काफी रूझान है।
विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय में अब सूचना केंद्र शुरू किया जाएगा। इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी कर दिए गए है। मनौविज्ञान विभाग के डॉ. अश्विनी अग्रवाल को इसका समन्वयक बनाया गया है। जेएनवीयू के विद्यार्थियों को सभी सूचनाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से इसे शुरू किया गया है। इस सूचना केंद्र में परीक्षा, फीस, डिग्री, मार्कशीट, एडमिशन, शुल्क व कोर्स से जुड़ी विभिन्न जानकारियां उपलब्ध रहेगी। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि इस सूचना केंद्र में एकल खिड़की स्थापित की जाएगी। जिसमें इन सूचनाओं की जानकारी विद्यार्थियों को दी जाएगी। वहीं संकाय स्तर पर संबंधित सहायक कुलसचिव व एक लिपिक की भी इस संबंध में सेवाएं ली जाएगी।
(दैनिक भास्कर,8.5.2010)।
प्रो. शर्मा ने बताया कि जेएनवीयू में शुरू होने वाले इस कोर्स में बीए एलएलबी व बीबीए एलएलबी कोर्स में 30-30 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। सीनियर हायर सैकंडरी में 50 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल करने वाले विद्यार्थी इस कोर्स में प्रवेश के लिए योग्य होगें। संकाय तथा इंजकॉल की स्टॉलों पर प्रवेश फार्म की बिक्री शुरू हो गई है तथा 14 जून तक फार्म बिना विलंब शुल्क के जमा करवाए जा सकते है। विलंब शुल्क के साथ संकाय में फार्म 21 जून तक स्वीकार किए जाएंगे। इस कोर्स की फीस 33 हजार रुपए सालाना तय की गई है। प्रो. शर्मा ने कहा कि इन कोर्स में विद्यार्थियों का काफी रूझान है।
विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय में अब सूचना केंद्र शुरू किया जाएगा। इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी कर दिए गए है। मनौविज्ञान विभाग के डॉ. अश्विनी अग्रवाल को इसका समन्वयक बनाया गया है। जेएनवीयू के विद्यार्थियों को सभी सूचनाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से इसे शुरू किया गया है। इस सूचना केंद्र में परीक्षा, फीस, डिग्री, मार्कशीट, एडमिशन, शुल्क व कोर्स से जुड़ी विभिन्न जानकारियां उपलब्ध रहेगी। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि इस सूचना केंद्र में एकल खिड़की स्थापित की जाएगी। जिसमें इन सूचनाओं की जानकारी विद्यार्थियों को दी जाएगी। वहीं संकाय स्तर पर संबंधित सहायक कुलसचिव व एक लिपिक की भी इस संबंध में सेवाएं ली जाएगी।
(दैनिक भास्कर,8.5.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।