मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

08 जून 2010

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में 10 जून से शुरू होंगे इंटरव्यू

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में 10 जून से लिपिकीय श्रेणी के पदों पर भर्ती का दूसरा चरण शुरू हो रहा है। कॉलेज प्रबंधन ने पारदर्शिता बनाए रखने के लिए भर्ती की सिलेक्शन कमेटी में भी बदलाव किया है। वही प्रयोगशाला तकनीशियन के लिए सभी चयनित 28 आवेदकों के दस्तावेजों की बारीकी से जांच कराने का फैसला लिया है।

स्टेनोग्राफर, फार्मासिस्ट के लिए होंगे साक्षात्कार-कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक कॉलेज में स्टेनोग्राफर के 1, स्टेनोटाइपिस्ट एवं निम्न श्रेणी लिपिक के 5-5 पदों के लिए 10 व 11 जून तथा फार्मासिस्ट के 1 पद के लिए 14 जून को साक्षात्कार होंगे। वहीं कॉलेज सूत्रों के मुताबिक प्रबंधन ने प्रयोगशाला तकनीशियन के पदों पर हुई नियुक्तियों के बाद चयन समिति के अध्यक्ष को बदल दिया है। इस बार चयन समिति का अध्यक्ष प्रो. आरएस वर्मा के स्थान पर प्रो. अरुण माथुर को बनाया गया है।
दस्तावेजों की पुन: जांच की जा रही है

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. एससी तिवारी का कहना है कि शासकीय स्तर पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया को निर्विवाद रूप से निपटाना किसी चुनौती से कम नहीं है। आवेदकों के दस्तावेजों की स्क्रूटनी बारीकी से की जाएगी। किसी तरह का जाली दस्तावेज या भ्रामक जानकारी देने वाले आवेदक को एक साल के भीतर कभी भी पद से हटाया जा सकता है। जहां तक कैटलॉगर के पद पर पूर्व से कार्यरत कर्मचारी के पति को भर्ती कराने का सवाल है तो चयन समिति मंे शामिल विशेषज्ञ का कहना था कि उक्त व्यक्ति इस पद के लिए पूरी तरह उपयुक्त है(दैनिक भास्कर,8.6.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।